पुलिस अभिरक्षा में हुई युवक की मौत,परिजनों ने पुलिस पर लगाया लापरवाही का आरोप
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 10 October, 2020 16:08
- 605

प्रतापगढ
10.10.2020
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
पुलिस अभिरक्षा में हुई युवक की मौत, परिजनों ने पुलिस पर लगाया लापरवाही का आरोप
प्रतापगढ़ जनपद के कुण्डा कोतवाली से न्यायालय ले जा रही थी पुलिस, गांजा आरोपित की हालत बिगड़ी, गई जान। कोतवाली से न्यायालय ले जाते समय आरोपित की तबीयत बिगड़ी। अस्पताल ले जाते समय मौत हो गयी ।उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जनपद में कोतवाली कुण्डा से न्यायालय ले जाते समय आरोपित की अचानक तबीयत खराब हो गई। पुलिस उसे प्रयागराज के एसआरएन अस्पताल ले जाने लगी। हालत इतनी गंभीर हो गई कि उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। पोस्टमार्टम के बाद पुलिस ने शव उसके परिवार वालों को सौंप दिया है। पुलिस तो कह रही है कि युवक की मौत बीमारी से हुई है। मृतक के उसके परिवार के लोगों ने पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाया है।प्रतापगढ़ जनपद के बाघराय थाना क्षेत्र के शकरदहा निवासी संतोष सिंह (47वर्ष) को गुरुवार की रात कुंडा कोतवाली क्षेत्र के विदासिन नहर पुलिया के पास से पकड़ा गया था अवैध गाजा के साथ पकड़ा गया था । एसएसआई सुरेश चौहान, उप निरीक्षक सुरेंद्र सिंह ने उसे गांजा के साथ पकड़ा था। उसे पुलिस शुक्रवार की दोपहर पुलिस विधिक कार्यवाही के बाद न्यायालय में पेश करने के लिए ले जा रही थी। इसी दौरान अचानक उसकी तबीयत खराब हो गई। पुलिस उसे इलाज के लिए प्रयागराज स्थित एसआरन अस्पताल ले जाने लगी। हालांकि उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। पुलिस पोस्टमार्टम कराने के बाद शव संतोष के परिजनों को सौंप दिया। यह मामला शनिवार को प्रकाश में आया। मृतक संतोष के परिवार के लोगों ने पुलिस पर लापरवाही आरोप लगाए हैं। कुंडा के सीओ ने कहा-युवक नशेड़ी था, बीमारी से हुई है मौत--इस संबंध में सीओ कुंडा जितेंद्र सिंह परिहार का कहना है कि युवक नशेड़ी था। बीमारी के कारण उसकी मौत हो गई है।
Comments