थाना प्रभारी का मो0 नं0 हैक करके पैसे की मांग करने वाला फायर सर्विस का सिपाही गिरफ्तार
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 9 October, 2020 19:12
- 643

प्रतापगढ
09.10.2020
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
थाना प्रभारी का मो0नं0 हैक करके, पैसे की मांग करने वाला फॉयर सर्विस का सिपाही गिरफ्तार
जनपद के फायर सर्विस स्टेशन सांगीपुर में नियुक्त आरक्षी दीना पुत्र कल्लू निवासी छापर थाना चांदा जनपद सुल्तानपुर के द्वारा जनपद प्रतापगढ़ के पुलिस अधिकारी का मो0नं0 हैक कर प्र0नि0 थाना उदयपुर से पैसे की मांग की गई थी। जिसके सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 198/20 धारा 384, 419, 420 भादंवि व 43/66C IT ACT बनाम अज्ञात के विरूद्ध पंजीकृत किया गया था। मुकदमें की विवेचना/जांच से उपर्युक्त आरक्षी दीना का नाम प्रकाश में आया है जिसे आज दिनांक 09.10.2020 को उ0नि0 मुन्नीलाल मय हमराह थाना उदयपुर द्वारा थानाक्षेत्र उदयपुर के अठेहा तिराहे से गिरफ्तार किया गया।
Comments