दबंग पडोसियों ने मां और बेटियों पर किया हमला, हालत गंभीर
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 20 September, 2020 15:55
- 620

प्रतापगढ़
20. 09. 2020
रिपोर्ट --मो. हसनैन हाशमी
दबंग पड़ोसियों ने मां और बेटियों पर किया हमला, हालत गंभीर
प्रतापगढ़ जनपद के थाना रानीगंज के अमापुर (बोर्रा खाँहीपुर) में कल शाम 6:00 बजे पड़ोसी श्याम लाल उर्फ बदलू ,श्याम सुंदर ,पुत्र गण राम लखन, सनी ,पुत्र श्याम सुंदर ,रमेश, राजेश ,सुत गण मिठाई लाल हाथ में लाठी डंडा कुल्हाड़ी फावड़ा लेकर के आजाद कुमार पुत्र कंधई लाल के द्वारा लगाए गए आम और अमरुद के पेड़ को काटने व उखाड़ने लगे। आजाद की पत्नी सरोजा देवी ने मना किया तो मारने पीटने लगे। जान बचाने के लिए घर में भागी तो वहां भी घुसकर मारे पीटे। आजाद की दोनों पुत्रियां खुशबू व काजल बचाने दौड़ी तो दोनों बच्चियों को भी मारा पीटा सूचना पर 108 डायल एंबुलेंस पहुंची और सीएचसी रानीगंज ले गई । गंभीर स्थिति को देखते हुए बेहोश सरोजा देवी को जिला अस्पताल रेफर कर दिया जहां गंभीर स्थिति में इलाज चल रहा है भुक्तभोगी द्वारा थाना रानीगंज में तहरीर देकर के कार्यवाही की मांग की गई है।
Comments