पशुपालन विभाग ने सचल वाहन को बना दिया भार वाहन, गाड़ी में चिकित्सक की जगह मिला सरकारी खाद्यान्न
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 22 October, 2020 17:22
- 699

प्रतापगढ
22.10.2020
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
पशुपालन विभाग ने सचल वाहन को बना दिया भार वाहन, गाड़ी में चिकित्सक की जगह मिला सरकारी खाद्यान।
उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अधिकारियों को चाहे जितना नियम संयम का पाठ पढ़ाएं अधिकारियों कर्मचारियों की लापरवाही से सरकारी वाहन को डग्गामार भार वाहन बना दिया गया है। गांव- गांव तक पशुपालकों को पशुपालन विभाग की सुविधा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से बहुउद्देशीय सचल पशु चिकित्सा सेवा के द्वारा पशुओं के बीमार होने की सूचना पर चिकित्सीय उपकरणों एवम औषधियों से लैस सचल वाहन में तैनात डॉक्टर व स्टॉफ मौके पर पहुंचकर बीमार पशुओं का इलाज करने के लिए विकास खंड स्तर पर वाहन उपलब्ध कराया गया है।लेकिन सरकारी गाड़ी का पशुपालन विभाग के कर्मचारी दुरुपयोग कर रहे हैं। आज दिलीपपुर बाजार में उत्तर प्रदेश सरकार लिखी UP- 72 G- 0317 नंबर की गाड़ी में लोगो ने पशुपालन विभाग उत्तर प्रदेश लिखी बोरियां गाड़ी में ठूंस कर भरी देखा तो ड्राइवर से जानकारी करनी चाही जिस पर डॉक्टर कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे सके। जब इस घटना के बारे में मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी विजय प्रताप सिंह से बात करने का प्रयास किया गया तो उनका फोन बंद था।
Comments