लूट मामले में पुलिस ने एक सप्ताह बाद भी नहीं दर्ज किया मुकदमा
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 21 October, 2020 13:13
- 496

प्रतापगढ
21.10.2020
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
लूट मामले में पुलिस ने एक सप्ताह बाद भी नहीं दर्ज किया मुकदमा
प्रतापगढ़ जनपद के पट्टी बाजार के एक प्रतिष्ठित नर्सिंग होम संचालक के भाई से पट्टी बाजार स्थित नर्सिंग होम से बीते 12/13 अक्टूबर की रात्रि में घर जाते समय उडैयाडीह के पास बाइक सवार दो अज्ञात व्यक्तियों ने तमंचा सटाकर सोने की चैन, अगूंठी, 5500रू तथा मोबाइल आदि सामान लूट लिए| घटना की तहरीर पीड़ित द्वारा कोतवाली पट्टी में दी गई लेकिन पुलिस इस मामले में जांच करने का बहाना बनाकर आज तक एफआईआर दर्ज नहीं की| वहीं चोरों का हौसला बुलंद है, और उड़ैयाडीह बाजार के आसपास आए दिन छिनैती-लूट की वारदात को अंजाम दे रहे हैं| हालांकि पुलिस की कार्यशैली से नाराज पीड़ित द्वार उच्चाधिकारियों से मामले की शिकायत की गई है| तथा आए दिन छिनैती-लूट की वारदात को अंजाम देने वाले अज्ञात बदमाशों पर कड़ी कार्यवाही किए जाने तथा मामले में तत्काल एफआईआर दर्ज कराए जाने की मांग ।की है। जिससे आए दिन राहगीरों व आसपास के ग्रामीणों से हो रही छिनैती-लूट की वारदातो पर लगाम लग सके और लोग निर्भीक होकर आगे का सफर पूरा कर सकें|
Comments