28 घंटे बाद अंतिम संस्कार के लिए रवाना हुआ शव

28 घंटे बाद अंतिम संस्कार के लिए रवाना हुआ शव

प्रतापगढ

08.10.2020

रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी

28 घंटे बाद अंतिम संस्कार के लिए रवाना हुआ शव


हत्या कर तालाब में फेंकी गई महिला की लाश को पोस्टमार्टम के बाद घर ले आने पर कुछ लोगों ने दो भाइयों को हत्यारोपी बनाए जाने पर एतराज जताया। इस पर परिजन असमंजस में पड़ गए और घटना की सीबीआई से जांच कराने की मांग करने लगे। पुलिस ने लोगों को समझाया तो 26 घंटे बाद परिजन शव लेकर अंतिम संस्कार के लिए रवाना हुए। रामपुर बेला निवासी गंगा प्रसाद जायसवाल की पत्नी कंचन जायसवाल (45) का शव मंगलवार सुबह 9:00 बजे घर से कुछ दूर तालाब में मिला था। पुलिस पहुंची तो परिजनों ने शीघ्र घटना की खुलासे की मांग करते हुए पोस्टमार्टम के लिए लाश देने से इंकार कर दिया था। एएसपी पूर्वी सुरेंद्र प्रसाद द्विवेदी के समझाने पर 3 घंटे बाद जमीन का पट्टा, आवास, आर्थिक सहायता व शस्त्र लाइसेंस की मांगों का ज्ञापन सौंपकर परिजन पोस्टमार्टम कराने पर राजी हुए थे। इस मामले में गंगा प्रसाद ने अपने बड़े भाई जमुना प्रसाद जायसवाल व छोटे भाई भागीरथी जायसवाल के खिलाफ रास्ते के विवाद में हत्या कर शव तालाब में फेंके जाने की आशंका प्रकट करते हुए रिपोर्ट दर्ज कराई है। देर शाम पोस्टमार्टम के बाद शव घर पहुंचा तो दोनों भाइयों को आरोपी बनाए जाने पर उनके परिजन व कुछ रिश्तेदार ऐतराज जताने लगे। इससे सब असमंजस में पड़ गए। बुधवार सुबह शव का अंतिम संस्कार करने से इनकार करते हुए सर्जन सीबीआई जांच की मांग करने लगे। सूचना पर पट्टी व आसपुर देवसरा पुलिस पहुंची तो कुछ लोग हिरासत में लिए गए दोनों भाइयों को भी अंतिम संस्कार में शामिल किए जाने की मांग करने लगे। किसी तरह पुलिस ने उन्हें समझाया तो परिजन शव लेकर अंतिम संस्कार को रवाना हुए।नीम के पेड़ के नीचे नहीं मिला कोई सुराग, मंगलवार को कंचन की लाश मिलने पर जमा हुई भीड़ मृतका के घर के पास ताजी काटी गई नीम की डालियों को देख तरह-तरह की चर्चा कर रही थी। नीम की डाल काटकर कुछ छुपाने का प्रयास तो नहीं किया गया इस पर लोग कयास लगा रहे थे। इससे पुलिस ने नीम की डालियों को हटवा कर छानबीन की। लेकिन सूत्रों की माने तो वहां पुलिस को कोई सुराग नहीं मिला।सीडीआर के जरिए हत्यारों तक पहुंचने की कवायद घटना के खुलासे के लिए पुलिस कुछ संदिग्ध मोबाइल नंबरों को सर्विलांस पर लगाकर राजफाश की कवायद में जुटी है। पुलिस का मानना है कि सीडीआर मिलने के बाद शीघ्र ही घटना का खुलासा हो जाएगा। मृतिका के परिजनों के अलावा हिरासत में लिए गए हत्यारोपित दोनों भाइयों से लगातार पूछताछ की जा रही है। हालांकि पुलिस आरोपितो को हिरासत में लिए जाने की बात से इंकार कर रही है। पट्टी थाना प्रभारी नरेंद्र सिंह ने बताया कि जमीन के विवाद से लेकर कई बिंदुओं पर जांच की जा रही है, कुछ संदिग्ध मोबाइल नंबरों की सीडीआर निकलवाई जा रही है शीघ्र ही घटना का खुलासा कर दिया जाएगा।दूसरे दिन भी बरामद नहीं हो सकी मृतका की साड़ी मंगलवार सुबह तालाब में कंचन की लाश पेटीकोट और ब्लाउज में मिली थी। शरीर से साड़ी गायब थी खोजबीन के दौरान तलाब के बगल बाग में मृतका की चप्पल व टॉर्च बरामद हुई थी जबकि साड़ी का पता नहीं चल सका घटना के 24 घंटे बीत जाने के बाद बुधवार को भी साड़ी बरामद नहीं हो सकी।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *