गोकशी करने वाले 6अभियुक्त गिरफ्तार, 13अन्य फरार
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 26 July, 2020 07:53
- 644

प्रतापगढ़
26. 07. 2020
रिपोर्ट --मो. हसनैन हाशमी
गोकशी करने वाले 6अभियुक्त गिरफ्तार, 13 अन्य फरार
प्रतापगढ़ , पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह के कुशल निर्देशन में आज दिनांक 25.07.2020 को जनपद थाना कोतवाली नगर पुलिस को गोकशी करने वाले 06 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 48 किग्रा0 गोमांस , 4 अदद चापड़ , 2 अदद रस्सी व 01 अदद मोटर साइकिल बरामद करने में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त की । गिरफ्तार अभियुक्त --1. फकरे आलम पुत्र महफुजुर्हमान नि0 कटरा मेंदनीगंज थाना कोतवाली नगर प्रतापगढ़ ।2. इंजमाम उल हक पुत्र रफीउल्ला नि0 कटरा मेंदनीगंज थाना कोतवाली नगर प्रतापगढ़ ।3. अब्दुल कलाम पुत्र अब्बास अली नि0 कटरा मेंदनीगंज थाना कोतवाली नगर प्रतापगढ़ ।4. तौफीक आलम पुत्र मजफुजुर्हमान नि0 कटरा मेंदनीगंज थाना कोतवाली नगर प्रतापगढ़ ।5. बदरे आलम पुत्र महफुजुर्हमान नि0 कटरा मेंदनीगंज थाना कोतवाली नगर प्रतापगढ़ ।6. जलील अहमद पुत्र स्व0 कबीर अहमद नि0 कटरा मेंदनीगंज थाना कोतवाली नगर प्रतापगढ़ । प्रकाश में आये अभियुक्त-1. फारूख पुत्र तैय्यब नि0 कटरा मेंदनीगंज थाना कोतवाली नगर प्रतापगढ़ ।2. वसीम पुत्र तैय्यब नि0 कटरा मेंदनीगंज थाना कोतवाली नगर प्रतापगढ़ ।3. तैय्यब पुत्र हिदायतउल्ला नि0 कटरा मेंदनीगंज थाना कोतवाली नगर प्रतापगढ़ ।4. मुईनुद्दीन उर्फ डगर पुत्र यासीन नि0 कटरा मेंदनीगंज थाना कोतवाली नगर प्रता0 5. सिराज पुत्र हकीमउल्ला नि0 कटरा मेंदनीगंज थाना कोतवाली नगर प्रतापगढ़ ।6. रफीक पुत्र कबीर नि0 कटरा मेंदनीगंज थाना कोतवाली नगर प्रतापगढ़ ।7. जमील उर्फ मोटे पुत्र हबीबउल्ला नि0 कटरा मेंदनीगंज थाना कोतवाली नगर प्रतापगढ़ । 8. नियाज अहमद पुत्र रियाजउल्ला नि0 कटरा मेंदनीगंज थाना कोतवाली नगर प्रतापगढ़ ।9. इमरानुद्दीन उर्फ गुलाब पुत्र अजीम उल्ला नि0 कटरा मेंदनीगंज थाना कोतवाली नगर प्रतापगढ़ ।10. माटी उर्फ तबरेज पुत्र अज्ञात नि0 कटरा मेंदनीगंज थाना कोतवाली नगर प्रतापगढ़ ।11. अमीना बानो पत्नी तैय्यब नि0 कटरा मेंदनीगंज थाना कोतवाली नगर प्रतापगढ़ ।12. सोहराब पुत्र तैय्यब नि0 कटरा मेंदनीगंज थाना कोतवाली नगर प्रतापगढ़ ।13. रफीउल्ला उर्फ बुलबुल पुत्र सजीउल्ला उर्फ तीतर नि0 कटरा मेंदनीगंज थाना कोतवाली नगर प्रतापगढ़ ।पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ अभिषेक सिंह ने के निर्देश पर जनपद प्रतापगढ़ में आपराधिक वारदातों व सक्रिय अपराधियों के विरुद्ध कार्यवाही के अभियान के अन्तर्गत जनपद के स्वाट टीम , इन्टेलीजेस विंग व स्थानीय पुलिस द्वारा लगातार सूचना संकलन किया जा रहा है इसी क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी श्री सुरेन्द्र प्रसाद द्विवेदी व क्षेत्राधिकारी नगर श्री अभय कुमार पाण्डेय के निकट पर्यवेक्षण में आज दिनाँक 25.07.2020 को कोतवाली नगर पुलिस फोर्स एटीएल ग्राउण्ड के पास गोकसी की सूचना प्राप्त हुई इस सूचना पर स्थानीय पुलिस द्वारा तत्काल मौके पर पहुँचकर जाँच/ सूचना संकलन किया गया ।
इस सूचना पर प्र0नि0 कोतवाली नगर प्रवीण कुशवाहा मय हमराह व थाना कोहड़ौर प्र0नि0 संजय कुमार यादव मय फोर्स व थाना मान्धाता के व0उ0नि0 सुरेश कुमार सैनी द्वारा मुखबिर खास की सूचना पर प्रकरण से सम्बन्धित 06 अभियुक्तों को थाना क्षेत्र कोतवाली नगर के कटरा मेंदनीगंज से गिरफ्तार कर उनके कब्जे से उपरोक्त बरामदगी की गयी। गिरफ्तार अभियुक्त जलील द्वारा पूछताछ में बताया गया कि फारूख पुत्र तैय्यब द्वारा दो दिन पहले अपने (अपना ढ़ाबा) के अहाते में बांध दिया गया था । जिसको दो दिन तक उसने चारा खिलाया । कल रात को फारूख, उसके भाई वसीम , उसके पिता तैय्यब , तौफीक आलम पुत्र महफुजुलुल रहमान , फकरे आलम पुत्र महफुजुलुल रहमान , बदरे आलम पुत्र महफुजुलुल रहमान, अब्दुल कलाम पुत्र अब्बास अली , इंजमाम उल हक पुत्र चुलबुल समस्त नि0गण कटरा मेंदनीगंज थाना कोतवाली नगर प्रता0 और मेरे द्वारा उस गोवंश का गोस्त के खातिर वध कर दिया गया था । गोस्त हम लोगों ने आपस में बांट लिया फारूक व उसके परिवार का हिस्सा उसको दे दिया गया । मेरा व अन्य लोगों का हिस्सा बदरे आलम के यहाँ है जहाँ पर उसको पका कर बांटा जायेगा लेकिन मैं आपकी मदद करने को तैयार हूँ ।
Comments