तीन करोड़ रुपये की लागत से कबीर आश्रम का होगा कायाकल्प--डॉ एच बी वर्मा
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 12 October, 2020 20:08
- 677

प्रतापगढ
12.10.2020
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
तीन करोड़ रुपये की लागत से कबीर आश्रम का होगा कायाकल्प--- डॉ एच बी वर्मा
प्रतापगढ जनपद के नेवादा गौरा डांड में कबीर आश्रम का सौंदर्यीकरण कराया जा रहा है। कबीर आश्रम के अध्यक्ष डा एच बी वर्मा द्वारा आश्रम का सौंदरीयकरण कराया जा रहा। इस मौके पर डाक्टर एच बी वर्मा ने कहा कि तीन करोड़ रुपये की लागत से कबीर आश्रम का निर्माण एवं कायाकल्प होगा। कबीर आश्रम के अध्यक्ष द्वारा 700 वर्ष पुरानी शिव मंदिर का पुनर्निर्माण कराया जा रहा है जिसके उपलक्ष्य में कल मंगलवार को शिवलिंग की स्थापना और सुंदर काण्ड एवं प्रसाद वितरण का आयोजन किया गया है।बैठक में ट्रस्ट के अध्यक्ष डा एच बी वर्मा महंथ धीरज दास साहब पुजारी निर्भय दास, दीवान रमजियावान दास, समर बहादुर ,अमर बहादुर, रामू, लालजी, सुन्दर वर्मा , यज्ञनारायण यादव, प्रधान अशोक सिंह , इंदु सिंह, शिव बरन यादव, रामिलन वर्मा, सुरेन्द्र वर्मा, धर्मेंद्र, रामकुमार , शाधू, राम बहोर वर्मा, शिव बहादुर सिंह, महेश, रामकुमार पाल, आदि लोग उपस्थित थे।
Comments