हफ्ते भर से जले ट्रांसफार्मर को शिकायत के बाद भी नहीं गया बदला, उपभोक्ता परेशान ।

प्रतापगढ़
18. 08. 2020
रिपोर्ट --मो. हसनैन हाशमी
हफ्ते भर से जले ट्रांसफार्मर को शिकायत के बाद भी नहीं गया बदला, उपभोक्ता परेशान ।
--------------------------------------
प्रतापगढ़ जनपद के कुंडा ट्रांसमिशन के अंतर्गत बिहार उपकेंद्र के कर्माजीतपट्टी के शिवगढ़ ग्राम सभा में एक सप्ताह से जला टांसफार्मर अपनी बदहाली पर रो रहा हैं। शिवगढ़ में 63 के.वी. का ट्रांसफार्मर एक सप्ताह से जला पड़ा है दर्जनों शिकायत करने के बाद भी एक्स इंजि. कुंडा अवर अभियंता बिहार को दर्जनों बार अवगत कराने के बाद भी नही लग रहा ट्रांसफार्मर दोनों अधिकारियों द्वारा कॉल करने पर या बंद कर लिया जाता हैं या फिर कॉल को नहीं रिसीव किया जाता जिससे ग्रामीणों में भारी आक्रोश व्याप्त है। और गर्मी के दिनों में बेहाली की मार झेल रहा पूरा ग्राम सभा। गांव के लोग ट्रांसफार्मर बदलने के लिए बार-बार उपकेंद्र का चक्कर लगा रहे हैं फिर भी नहीं निकल रहा कोई हल ।ग्रामीणों ने इस भीषण गर्मी में अविलंब जले ट्रांसफार्मर को बदलने की मांग किया है।
Comments