हरिहरपुर कैलहा में नवरात्रि के छठवे दिन मां कात्यायनी की हुई पूजा
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 22 October, 2020 16:24
- 568

प्रतापगढ
22.10.2020
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
हरिहरपुर कैलहा में नवरात्रि के छठवें दिन मां कात्यायनी की हुई पूजा
प्रतापगढ जनपद के लक्ष्मण पुर ब्लॉक के अंतर्गत ग्रामसभा हरिहरपुर कैलहा में नवरात्रि के छठवें दिन मां कात्यायनी देवी की आरती पूजा प्रारंभ हुई । शारदीय नवरात्र ग्राम सभा में धूमधाम से मनाया जा रहा है। व सरकार के द्वारा दी गई गाइड लाइंस का पालन करते हुए नवरात्रि मनाया जा रहा है, व आचार्य श्री राम पंडित ने नव दुर्गा पंडाल में माता कात्यायनी जी का आवाहन के बाद ज्ञान की बातें व कथा करते हुए माता जी की आरती प्रारंभ किए। और पूजा आरती के बाद माता रानी के प्रसाद वितरण किया गया। इस शुभ अवसर पर उपाध्यक्ष राधेश्याम वर्मा, कोषाध्यक्ष पत्रकार जितेंद्र कुमार वर्मा, सदस्य, राम शिरोमणि वर्मा,राज, सुभाष, महेंद्र, प्रदीप, अशोक वर्मा, दिलीप बर्मा ,अखिलेश वर्मा, पप्पू वर्मा, बिकास , और ग्राम सभा के सभी लोग उपस्थित रहकर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए दुर्गा मां स्वरूपा कात्यायनी देवी की पूजा आरती पूजा में शामिल हुए तथा कात्यायनी माता से देश और प्रदेश में फयली महामारी कोरोना वायरस को जल्द खत्म होने की प्रार्थना भी की।
Comments