हाईवोल्टेज करंट की चपेट में आने से ट्रक खलासी की मौत

प्रकाश प्रभाव न्यूज
कौशाम्बी । 21 अक्तूबर 2020
रिपोटर-राहुल यादव पिपरी
हाईवोल्टेज करंट की चपेट में आने से ट्रक खलासी की मौत
कौशाम्बी हाई वोल्टेज करंट की चपेट आने के बाद झुलस जाने से ट्रक खलासी की मौत हो गयी है घटना पिपरी थाना क्षेत्र के तिलगोड़ी स्थित पीसीयफ़ के सरकारी राशन गोदाम की है
जानकारी के मुताबिक मोहित कुमार पुत्र दुर्गा प्रसाद निवासी करारी ट्रक के खलासी है और सरकारी गोदाम से धान ले कर आने जाने में लगे ट्रक चालक के साथ तिलगोडी की पीसीयफ गोदाम खलासी गया था धान की ट्रक के ऊपर केबिन में बैठ कर वह रस्सा तिरपाल बांध रहे थे इसी बीच खलासी हाइबोल्टेज तार के करंट की चपेट में आ गया जिससे खलासी मोहित कुमार उम्र 21 वर्ष की झुलस कर मौके पर मौत हो गयी पीसीयफ़ गोदाम में धान की खेप लेने ट्रक गया था झूलते तारो से छू जाने से दुर्घटना हुई है सूचना मिलने के बाद पिपरी पुलिस मौके पर पहुँची है और लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
Comments