वर्तमान परिवेश में डॉक्टर लोहिया के विचारों तथा समाजवाद की स्थापना बेहद आवश्यक हो गई है --इरशाद सिद्दीकी

वर्तमान परिवेश में डॉक्टर लोहिया के विचारों तथा समाजवाद की स्थापना बेहद आवश्यक हो गई है --इरशाद सिद्दीकी

प्रतापगढ़


12.10.2020


रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी


वर्तमान परिवेश में डा लोहिया के विचारों तथा समाजवाद की स्थापना बेहद आवश्यक हो गयी है--इरशाद सिद्दीकी


आज दिनांक 12.10.2020 को प्रखर समाजवादी चिंतक डॉ राम मनोहर लोहिया जी की पुण्यतिथि पर नगर स्थित लोहिया पार्क में उनकी मूर्ति पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई।इस अवसर पर पूरे पार्क की साफ सफाई करने के पश्चात समाजवादियों ने मूर्ति पर माल्यार्पण किया।इसके पश्चात कार्यालय पर लोहिया जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर बैठक की गई।बैठक की अध्यक्षता करते हुए सपा जिला उपाध्यक्ष इरशाद सिद्दीकी ने कहा कि वर्तमान परिवेश में डॉक्टर लोहिया के विचारों तथा समाजवाद की स्थापना बेहद आवश्यक हो गई है उनका कथन कि यदि सड़के सुनसान हो जाएंगी तो संसद आवारा हो जाएगी चरितार्थ हो रहा है जब भारतीय जनता पार्टी की सरकार द्वारा लोकतंत्र के मंदिर को दूषित किया जा रहा है जन विरोधी कार्यों को लगातार दमनकारी नीति अपनाते हुए पास कराया जा रहा है। संचालन करते हुए जिला महासचिव मोहम्मद अनीस खान ने कहा कि आज डॉक्टर लोहिया के पुण्यतिथि पर सभी समाजवादी साथियों को यह संकल्प लेना होगा कि हम माननीय अखिलेश यादव जी को 2022 के चुनाव में प्रदेश की लोकतंत्र के मंदिर में मुख्यमंत्री के रूप में जरूर बिठाएंगे जिससे समाजवाद की स्थापना हो सके गरीब असहाय निर्बल का जीवन यापन भी सम्मान के साथ हो। इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष जगदीश मौर्या, इरफान खान, महिमा गुप्ता, गीता यादव, शांति सिंह, दीपक यादव, वासिक खान, उमेश वर्मा, हरीश शुक्ला, उमेश चंद्र पाल, डा. राम बहादुर पटेल, प्यारेलाल खैरा, रमाशंकर यादव, संजीव गुप्ता, चंदन सिंह, रामबचन यादव, अब्दुल हई, सुरेश यादव, फारूक खान, महेश मौर्य, आशीष मौर्या, निसार अहमद, राजेश यादव, डा.एजाज, लवकुश मौर्य, सुनील यादव, असगर अंसारी, अनूप यादव, सरदार मौर्य, शकील अहमद, अब्दुल हादी, लालमणि यादव, अभय राज यादव, प्रदीप यादव, अहमद अली, मीडिया प्रभारी मनीष पाल आदि लोग उपस्थित रहे।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *