भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ ने तहसीलदार को सौंपा 11 सूत्रीय मांग पत्र

भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ ने तहसीलदार को सौंपा 11 सूत्रीय मांग पत्र

प्रतापगढ


06.10.2020


रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी


भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार संघ ने तहसीलदार को सौंपा 11सूत्रीय मांग पत्र।


भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ तहसील इकाई कुंडा के पदाधिकारियों ने अध्यक्ष कुलदीप कुमार की अगुवाई व प्रांतीय अध्यक्ष मथुरा प्रसाद धुरिया की मौजूदगी में मंगलवार को मुख्यमंत्री को संबोधित 11 सूत्रीय मांगपत्र तहसीलदार राम जनम यादव को सौंपा। जिसमें राष्ट्रीय स्तर पर पत्रकारों की सुरक्षा के लिए पत्रकार सुरक्षा कानून बनाया जाए। ब्लाक, तहसील, जिले पर नियुक्त सभी पत्रकारों को मान्यता प्रदान की जाए और,स्वास्थ्य, चिकित्सा एवं परिवहन की सुविधा निशुल्क प्रदान की जाए तथा प्रतिमाह सरकार द्वारा सम्मानजनक मानदेय निर्धारित किया जाए। पत्रकारों की हत्या अथवा अन्य आकस्मिक मौतों पर परिवार को कम से कम 25 लाख रुपये की आर्थिक मदद और एक ब्यक्ति को सरकारी नौकरी प्रदान करने की व्यवस्था की जाए। 25 साल पत्रकारिता अवधि पूरी होने या 60 साल की उम्र पार कर चुके पत्रकारों को गुजारा भत्ता के रूप में कम से कम 10 हजार रुपए महीने पेंशन प्रदान की जाए। किसी भी पत्रकार के ऊपर कोई परिवाद दायर करने से पूर्व न्यूनतम क्षेत्राधिकारी स्तर के अधिकारी से जांच आवश्यक मानी जाए। आवासहीन असहाय पत्रकारों को समाज के दूसरे पात्र ब्यक्तियों की तरह आवास उपलब्ध कराया जाए। प्रदेश के ग्रामीण पत्रकारो का कम से कम दस लाख रुपये का सामूहिक दुर्घटना बीमा कराया जाए। भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ उत्तर प्रदेश के पत्रकार पदाधिकारियों को भी जिले की स्थाई समिति में शामिल किया जाए, जिससे वह भी अपनी बात जिला प्रशासन के पटल पर रख सकें ‌। उत्तर प्रदेश की प्रदेश मान्यता नियमावली में संशोधन कर तहसील स्तरीय पत्रकारों को वह सभी सुविधाएं प्रदान की जाएं जो जिला स्तरीय पत्रकारों को मान्यता देने पर दी जाती है। भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ के इच्छुक सदस्यों को सुरक्षा के लिए प्राथमिकता से शस्त्र लाइसेंस मुहैया कराया जाए। किसी भी पत्रकार के ऊपर हमला होने पर आरोपी की बिना जांच के एस सी एस टी की तर्ज पर तत्काल गिरफ्तारी की जाए। प्रदेश अध्यक्ष ने बताया कि राष्ट्रीय नेतृत्व के निर्देश पर प्रदेश के सभी जिला मुखयलयों व तहसील मुख्यालयों पर मांग पत्र दिया गया है। इस मौके पर प्रांतीय संगठन मंत्री विनोद मिश्रा, प्रांतीय संगठन सचिव डॉ विजय यादव, तहसील अध्यक्ष कुलदीप कुमार, संरक्षक रामप्रताप पांडे उर्फ गुड्डू, अजय मिश्रा, तहसील उपाध्यक्ष दिलीप साहू, संगठन मंत्री अनुराग तिवारी, लोकेश मिश्रा, संदीप यादव, अमरनाथ यादव, अजय यादव, पन्ना लाल पाल, रोहित पांडेय आदि पत्रकार मौजूद रहे।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *