"शंकर जी" के नाम पर चंदा मांग रहे उचक्कों के कारनामे हुए उजागर

"शंकर जी" के नाम पर चंदा मांग रहे उचक्कों  के कारनामे हुए उजागर

प्रतापगढ

02.10.2020

रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी


"शंकर जी" के नाम पर चंदा मांग रहे उचक्कों के कारनामें हुए उजागर


मामला प्रतापगढ जनपद के संग्रामगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम सभा पुरैली मखदुमपुर के पूरे बुद्धिधर गांव का है जहां कुछ उचक्के "शंकर जी" के मंदिर निर्माण के नाम पर गांव में घूमकर घूमकर चंदा मांग रहे थे साथ में अनाज भी एकत्रित कर रहे थे गांव के ही राजेश धर द्विवेदी के यहां खड़ी साइकिल पर उचक्कों ने अपना हाथ साफ कर दिया इनके ग्रुप में 6 आदमी थे आपसी बंटवारे के लेनदेन में दो लोगों से इनका विवाद हो गया और उसी में से एक व्यक्ति ने साइकिल चोरी की बात आकर गांव के लोगों से बताई इसकी सूचना संग्रामगढ़ थाने में दी गई है थानाध्यक्ष ने बताया कि ऐसे किसी भी व्यक्ति को जो चंदा या भिक्षा मांगने के नाम पर गांव में अपराधिक घटनाओं को अंजाम देने का प्रयास करते हैं इनको कदापि अपने दरवाजे पर न खड़ा होने दें ।ऐसी गतिविधियों के लोग अगर कहीं पर दिखाई दे तो तत्काल पुलिस को सूचना दें यह सभी उचक्के व्यक्ति किंधौली गांव के बताये जा रहे हैं सतर्क रहें सुरक्षित रहें।संग्रामगढ़ पुलिस उचक्कों की खोजबीन में जुटी हुई है जल्द ही इनके ऊपर कार्यवाही की जाएगी।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *