विकास की ढोल पीटने वाले जनप्रतिनिधियों की पोल खोलता बिकरा ग्राम सभा का सार्वजनिक रास्ता

विकास की ढोल पीटने वाले जनप्रतिनिधियों की पोल खोलता बिकरा ग्राम सभा का सार्वजनिक रास्ता

प्रतापगढ़ 

22. 10. 2020

रिपोर्ट --मो. हसनैन हाशमी 

विकास की ढोल पीटने वाले जनप्रतिनिधियो की पोल खोलता बिकरा ग्रामसभा का सार्वजनिक रास्ता 

प्रतापगढ जनपद के विकास क्षेत्र विहार के बिकरा ग्रामसभा के पूरे ठकुराइन में आजादी के समय से ही प्राथमिक पाठशाला के बगल से होकर गांव  जाने का एक मात्र रास्ता रहा है जो रविशंकर मिश्र के खेत के बगल से होकर चन्द्रशेखर मिश्र के घर तक जाने का रास्ता रहा है इस रास्ते पर जनप्रतिनिधियो की अनदेखी के कारण आमजनमानस को परेशानियों का सामना करना पड रहा है क्योंकि यह रास्ता 20 वर्ष पहले ग्रामप्रधान रहे राजाराम पाण्डेय ने खडन्जा लगवाकर गाववालों की परेशानियों को काफी हद तक कम किया था लेकिन अब यह रास्ता कई साल से बहुत टूट गया है रास्ते मे काफी गड्डे हो गये है गांव की जनता का आना जाना मुश्किल हो गया है।

चुनाव के समय इसी रास्ते से चलकर  जनप्रतिनिधि आये व वोट मांगा और जनता ने पूरा सहयोग भी दिया लेकिन जनता की मांग पर प्राथमिक पाठशाला से चन्द्रशेखर मिश्र के घर तक 400 मीटर टूटा फूटा रास्ता नही बनवा पाये ऐक तरफ जहाँ केन्द् सरकार व राज्य सरकार जनता के हितो को देखते हुए रोड का निर्माण करवा रही है लेकिन इस महत्वपूर्ण 400मीटर रास्ते का निर्माण नही करवा पा रहे यह ग्रामसभा की जनता के लिए कितने दुर्भाग्य की बात है गांव की जनता का कहना है कि इस बार चुनाव के समय ऐसे जनप्रतिनिधियो को वोट नही देगे जो लोगो को न ही रोजगार का अवसर दिला पा रहे और न ही आमजनमानस के आने जाने हेतु रास्ता बनवा पा रहे है जिला प्रशासन इस ओर ध्यान दे।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *