मनमानी पर उतारू हैं बिहार ब्लाक के कुछ ग्राम विकास अधिकारी
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 20 September, 2020 18:53
- 616

प्रतापगढ़
20.09.2020
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
मनमानी पर उतारू हैं बिहार ब्लाक के कुछ ग्राम विकास अधिकारी ।
प्रतापगढ जनपद के विकास क्षेत्र बिहार के ग्राम मीरपुर बनोही के ग्राविअ राजेश गुप्ता के बिगड़े बोल विकास सम्बन्धी सूचना पर मीडिया से बताया की हम नहीं हैं जिम्मेदार। मीरपुर बनोही गांव के पंचायत मंत्री के बेतुके बयान से हतप्रभ हैं मीडिया कर्मी। आखिर कैसे एक ग्राम विकास अधिकारी अपनी जिम्मेदारियों से भाग सकता है।ग्रामीणों ने शिकायत किया कि गांव के प्रधान अपना नाम आवास सूची में डाल दिये हैं इस बात को क्रॉस चेक करने के लिए जब फोन लगाया गया तो दिया बेतुका बयान हम नहीं हैं जिम्मेदार।गांव के दर्जनों लोगों ने कैमरे पर बयान दिया है की गांव के विकास कार्यो में है गड़बड़ी लेकिन राजेश गुप्ता नहीं सुनते लोगों की पीड़ा और इसी तरह से देते हैं बेतुका बयान।गांव के रमेश चंद्र मिश्रा, राज कुमार धुरिया, गीता देवी यादव, विनोद पांडे, मोहन लाल यादव, राकेश सरोज, नंदलाल यादव, आदि ने आरोप लगाया की प्रधान और मंत्री की मिलीभगत से बड़े पैमाने पर विकास कार्यो मे धांधली का आरोप। अपात्रों को आवास देने जैसी बड़ी गड़बड़ी गांव में हो रही है। लेकिन पंचायत मंत्री राजेश गुप्ता ये कहकर पल्ला झाड़ने की कोशिश कर रहे हैं।
Comments