बिहार चुनाव में एक बार फिर बजा प्रतापगढ का डंका, प्रमोद तिवारी व इमरान प्रतापगढी बनाये गये स्टार प्रचारक
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 11 October, 2020 17:14
- 1072

प्रतापगढ
11.10.2020
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
बिहार चुनाव में एक बार फिर बजा प्रतापगढ़ का डंका ,प्रमोद तिवारी व इमरान प्रतापगढ़ी बनाये गये स्टार प्रचारक
कॉंग्रेस पार्टी ने कल बिहार चुनाव के स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी कर दी है, कोरोना के मद्देनजर इस बार राष्ट्रीय पार्टियों के लिये सूची में 40 की जगह 30 स्टार प्रचारकों को रखने की बाध्यता थी एैसे में सबकी निगाहें इस बात पर लगी थीं कि लिस्ट में किसको जगह मिलेगी । जहॉं इस लिस्ट में सोनिया गॉंधी, मनमोहन सिंह, राहुल गॉंधी, प्रियंका गॉंधी का नाम है वहीं कांग्रेस के दिग्गज नेता प्रमोद तिवारी व मुरादाबाद से लोकसभा चुनाव लड़ चुके इमरान प्रतापगढ़ी सबसे युवा चेहरे के तौर पर इस लिस्ट में मौजूद हैं ।इमरान प्रतापगढी की बिहार में बड़ी फैन फॉलोइंग है और इमरान को सुनने के लिये बड़ी भीड़ इकट्ठी होती रही है, नागरिकता कानून ऑंदोलन के दौरान भी इमरान प्रतापगढ़ी ने पटना समेत बिहार के कई जिलों में सभाएं की थीं ।कहा जाता है कि कॉंग्रेस के सहयोगी दल राजद के मुखिया लालू यादव और उनके बेटे तेजस्वी से भी इमरान प्रतापगढ़ी के अच्छे सम्बंध हैं, पूर्व में राजद ने इमरान प्रतापगढ़ी को अपनी पार्टी के राष्ट्रीय अधिवेशन एवं कार्यकर्ता प्रशिक्षण कार्यक्रम में भी बतौर वक्ता बुलाया था।वहीं ओवैसी की पार्टी भी बिहार में 50 सीटों पर चुनाव लड़ रही है और इमरान प्रतापगढ़ी को ओवैसी की काट के तौर पर भी देखा जाता है ।प्रतापगढ़ व मुरादाबाद के कॉंग्रेसजनों में पार्टी के इस फैसले से खुशी की लहर है ।
Comments