मृत विद्युत संविदा कर्मियों की विधवाओं को दी गयी सहायता राशि
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 18 October, 2020 14:49
- 656

प्रतापगढ़
18.10.2020
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
मृत विद्युत संविदा कर्मियों की विधवाओं को दी गयी सहायता राशि
प्रतापगढ़ जनपद में विद्युत उप केंद्रों पर कार्य करने वाले संविदा कर्मचारी राम लखन दहिलामऊ, मोहम्मद शहीद रानीगंज सुनील कुमार ,कल्लू कादीपुर, सोमेश्वर शुक्ला, विश्वनाथ गंज जिनमें से तीन की मौत ड्यूटी पर काम करते हुए हो गई थी और एक की हृदयाघात से मृत्यु हुई थी। उक्त संविदा कर्मचारियों की विधवाओं को दुर्घटना से मृत्यु होने वाले हितलाभ हेतु उत्तर प्रदेश भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड के अधीन आवेदन कराया गया। जिनमें से तीन के खाते में एक एक लाख रूपये खाते पूर्व में भेज दिए गए थे और क्रमशः पांच पांच लाख रुपये क्रमशः स्वर्गीय राम लखन की पत्नी फुलेसरा एवं सोमेश्वर शुक्ल की पत्नी सविता शुक्ला को फिक्स डिपाजिट के रूप में तथा मोहम्मद शहीद की पत्नी रुबीना बानो को चार लाख का फिक्स डिपाजिट और सुनील कुमार उर्फ कल्लू की पत्नी कमला देवी को दो लाख का फिक्स डिपाजिट आज प्रदान किया गया। उक्त चारों महिलाओं ने इस अवसर पर उक्त धनराशि दिलाने के लिए श्रम विभाग एवं उत्तर प्रदेश बिजली कर्मचारी संघ एटक के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया उक्त महिलाओं को श्रम प्रवर्तन अधिकारी डॉक्टर एमपी सिंह एवं जिला ट्रेड यूनियन काउंसिल के अध्यक्ष एवं उत्तर प्रदेश बिजली कर्मचारी संघ के क्षेत्रीय मंत्री हेमंत नंदन ओझा ने संयुक्त रुप से उक्त फिक्स डिपाजिट की मूल प्रति उनके हाथों में दिया। उल्लेखनीय है कि बीओसीडब्ल्यू के अंतर्गत पंजीकृत श्रमिकों को कार्य करते हुए हुई दुर्घटना पर रूपये पांच लाख और सामान्य अस्वाभाविक मौत पर तीन लाख रुपये प्रदान किए जाते हैं। इस अवसर पर श्रम प्रवर्तन अधिकारी ने श्रमिकों को जागरूक करने एवं पंजीयन कराने, नवीकरण कराने एवं उक्त योजना का हित लाभ दिलाने के लिए श्रमिक नेता हेमंत नंदन ओझा के प्रयासों के लिए प्रशंसा की। श्रम प्रवर्तन अधिकारी ने इस अवसर पर यह भी कहा कि पूर्व व्यवस्था एवं कोविद 19 के चलते वर्षो का समय लग गया पर आने वाले समय में आवेदन के 3 माह के अंदर अंदर हितलाभ निश्चित रूप से दिलाए जाने का प्रयास किया जाएगा। जिला ट्रेड यूनियन काउंसिल प्रतापगढ़ एवं उत्तर प्रदेश बिजली कर्मचारी संघ की ओर से मजदूर नेता हेमंत नंदन ओझा ने श्रम विभाग एवं श्रम प्रवर्तन अधिकारी डॉक्टर एमपी सिंह को धन्यवाद दिया।इस अवसर पर बिजली कर्मचारी संघ एवं श्रम बिभाग के कर्मचारी भी उपस्थित थे |
Comments