तीन नाबालिग पहुंचे रेलवे स्टेशन, जीआरपी ने पकड़ कर परिजनों को सौंपा

तीन नाबालिग पहुंचे रेलवे स्टेशन, जीआरपी ने पकड़ कर परिजनों को सौंपा

प्रतापगढ


07.10.2020


रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी


तीन नाबालिग पहुंचे रेलवे स्टेशन,जी आर पी ने पकड़ कर परिजनों को सौंपा


प्रतापगढ़ जनपद के नगर पंचायत कटरा मेदनीगंज के तीन किशोर मो0सैफ उर्फ सोलू(11वर्ष) पुत्र अब्दुल रसीद उर्फ चैतू,मो0 शादाब उर्फ सबलू(12वर्ष)पुत्र इम्तियाज़ अली व अब्दुल कलाम उर्फ बिल्लू(13वर्ष)पुत्र अकबर अली उर्फ मुन्ना समस्त निवासी रुहठठा वार्ड निकट पीली मस्जिद न0प0 कटरा मेदनीगंज थाना कोतवाली नगर जनपद प्रतापगढ़।पड़ोस के तीनों किशोर सुबह 10 बजे घर से बिना परिजनों को बताए प्रतापगढ़ शहर पहुंचे ।शहर में घूमते- टहलते रेलवे स्टेशन पहुंच गए।प्लेटफॉर्म न0 तीन पर खड़ी ट्रेन के बंद दरवाजों को खोलने का प्रयास कर रहे थे कि जी आर पी ने अनाधिकृत क्षेत्र में ट्रेन के पास गेट खोलने का प्रयास कर रहे तीनों किशोरों को पकड़ कर थाने लाई पूछताछ में तीनों किशोरों ने पहले अपना नाम व पता गलत बताया पुनः पूछताछ में अपना सही नाम व पता बताया जीआरपी थाना प्रभारी फूल सिंह ने परिजनों को सूचना दी उक्त तीनों किशोरों के परिजन अपने नगर के क्षेत्रीय सभासद प्रतिनिधि अख्तर अली अंसारी के साथ प्रतापगढ़ रेलवे स्टेशन स्थित जीआरपी थाने पहुंचे परिजनों ने अपने बच्चों की पहचान की । प्रभारी ने सभासद प्रतिनिधि अख्तर अली अंसारी के समक्ष सुपुर्दगी नामा लिखवा कर उक्त तीनों किशोरों को सकुशल क्रमशः करीना बानो पत्नी अब्दुल रशीद उर्फ़ चैतू , पाकीजा बानो पत्नी इम्तियाज अली उर्फ बबलू एवं अख्तर अली पुत्र शब्बीर अहमद को सौंप दिया । गनीमत यह रही कि उक्त तीनों किशोर जीआरपी के हाथ लग गए अन्यथा किसी गलत व्यक्ति के हाथ में लग जाते तो परिजनों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ सकता था । जीआरपी की सतर्कता से किशोर सकुशल परिजन तक पहुंच गए। नगर पंचायत के क्षेत्रीय लोग जीआरपी थाना प्रभारी फूल सिंह, हेड कांस्टेबल जामवंत सिंह, हेड कांस्टेबल अजय प्रजापति एवं कांस्टेबल मनोज यादव आदि के कार्यशैली की प्रशंसा कर रहे हैं।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *