ग्रामीणों में खुशी की लहर

जिला संवाददाता जितेंद्र कुमार वर्मा
ग्रामीणों में खुशी की लहर
तापगढ़ रामपुरखास विधानसभा क्षेत्र की काँग्रेस से विधायक व काँग्रेस विधान मण्डल दल की नेता आराधना मिश्रा ( मोना) ने गोवर्धनपुर गाँव मे 1 करोड़ 37 लाख की लागत से पेय जल योजना का किया भूमि पूजन । गाँव में शुद्ध पानी की पीने की चाह को देखते हुए विधायक रामपुर खास व उत्तर प्रदेश cwc के स्थाई सदस्य प्रमोद तिवारी ने आज गाँव में ही वाटर टैंक का उदघाटन किया | जिस कार्यक्रम से लोगों के चेहरे खिल उठे | साथ नेता विधानमंडल दल काग्रेस आराधना ने लोगों को इस कार्यक्रम के पश्चात यह कहा जब तक आप की बेटी हाथ मजबूर है तब तक आप के पास विकास की लहर प्रवाहित दौडती रहे गी | क्षेत्र में विकास से क्षेत्र वसियो ने भी विधायक रामपुर व स्थाई सदस्य cwc काग्रेस की मालापण कर शवागतम किया व उनके विकास कार्यो की प्रशंसा भी किया |
Comments