सुर्खियों में खुमार व भ्रष्टाचार लिप्त ग्राम सभा विराज।

प्रकाश प्रभाव न्यूज
ब्यूरो रिपोर्ट इसराफील खान
सुर्खियों में खुमार व भ्रष्टाचार लिप्त ग्राम सभा विराज।
तिलोई/अमेठी,तहसील तिलोई क्षेत्र के अंतर्गत विराज ग्राम सभा में कमई विराज बाजार स्थित सब्जी मंडी में एक सरकारी नल लगा हुआ है वो काफी दिनों से खराब पड़ा हुआ है जो विराज ग्राम सभा मे आता है ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान गीता देवी को इसकी कई बार सूचना दे चुके हैं उसके बावजूद नल आज तक रिपेयर नहीं हुआ समाजसेवी जीत बहादुर सिंह द्वारा अपने दरवाजे के नल का सामान निकालकर उस नल में लगाया गया ताकि नल सुचारू रूप से जनता की सेवा के लिए तैयार हो सके उसके बावजूद नल से तो दो-तीन दिन तक चल पाया फिर खराब हो गया समाजसेवी जीत बहादुर सिंह ने यह भी बताया कि इसकी सूचना ग्राम प्रधान को ग्रामीणों के द्वारा कई बार दी गई परंतु अभी तक नल रिपेयर नहीं हो पाया इस खराब पड़े नल से यही दर्शाता है कि विराज ग्राम सभा के भ्रष्टाचार में लिप्त प्रधान गीता देवी पूरी तरह से जनता के समझ कार्य नहीं कर रहे हैं वहां पर तमाम ग्रामीण मौजूद थे जिनमें अकबर हुसैन,आशीष सिंह,पुत्तन सिंह, जीत बहादुर सिंह व समस्त ग्रामवासी व दुकानदार मौजूद थे जिन सभी को पानी के किल्लतों का सामना करना पड़ता है।
Comments