प्रदेश सचिव ने दिलाई जिला कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारियों को पद एवं गोपनीयता की शपथ ।
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 29 July, 2020 07:41
- 2176

प्रतापगढ
29. 07. 2020
रिपोर्ट --मो. हसनैन हाशमी
प्रदेश सचिव ने दिलाई जिला कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारियों को पद एवं गोपनीयता की शपथ।
प्रतापगढ़ जिला कांग्रेस की 35 सदस्यीय कमेटी के सभी पदाधिकारियों को पद एवं गोपनीयता की शपथ प्रदेश सचिव एवं प्रभारी मा0 प्रदीप कोरी ने दिलाई। इस कमेटी में प्रदेश नेतृत्व ने समाज के उन तबकों के नेताओं को कमेटी में पद देकर संविधान की प्रस्तावना, राजनीतिक न्याय की परिकल्पना को साकार किया।कमेटी के रूपरेखा से स्पष्ट है कि कांग्रेस उन तबकों को नेता बनाना चाहती है जिनमे नेतृत्व देने की क्षमता नहीं थी। प्रदेश नेतृत्व द्वारा दिए गए समय के अंतर्गत ब्लॉक व न्याय पंचायत स्तर की कमेटियों का गठन कर लिया जाएगा।
प्रदीप कोरी ने बताया कि यहां प्रदेश में सपा- बसपा ने वंचित उपेक्षित समाज को लेकर सरकार तो बनाया लेकिन उनको कहीं लाभ के पद पर सम्मान नहीं दिया, वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस की महासचिव मा0 प्रियंका गांधी व प्रदेश अध्यक्ष मा0 अजय कुमार लल्लू ने जिला कांग्रेस कमेटी में सामाजिक समरसता देकर राजनीति में नया भूचाल ला दिया है। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष बृजेन्द्र मिश्र ने कहा कि आप सभी के ऊपर मा0प्रियंका गांधी जी ने जो विश्वास जताया है, मुझे पूरी उम्मीद है कि आप सभी अपनी कड़ी मेहनत के बल पर खरे साबित होंगे। उन्होंने नव नियुक्त पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि आप सबकी कांग्रेस के प्रति समर्पण की भावना का पार्टी सम्मान करती है और इसी के बल पर आने वाले चुनावों में कांग्रेस अच्छा प्रदर्शन करेगी। कार्यक्रम का संचालन डॉ0प्रशांत देव शुक्ल ने किया ।
इस अवसर पर विजय शंकर तिवारी, डा0वी0के0सिंह, रोहित शुक्ल, यमुना प्रसाद पांडेय, उज्ज्वल शुक्ल, संतोष त्रिपाठी, सलीम उल्ला, राम लवट यादव, सोनिया गुप्ता, डॉ0प्रशांत देव शुक्ल, विमल सिंह, राम जियावन वर्मा, प्रशांत सिंह, हरिश्चन्द्र सरोज, सुरेश मिश्र, वेदान्त तिवारी, श्याम शंकर तिवारी, विपिन सिंह, अमरावती गौतम, अब्दुल लतीफ सहित कमेटी के सभी पदाधिकारी मौजूद रहे।
Comments