पुलिस अधीक्षक आर्य ने किया कुण्डा कोतवाली का औचक निरीक्षण
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 20 October, 2020 20:47
- 718

प्रतापगढ
20.10.2020
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने कुंडा कोतवाली का किया औचक निरीक्षण।
पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ अनुराग आर्य के द्वारा थाना कुण्डा का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान महोदय द्वारा थाना कार्यालय के अभिलेखों/उपकरणों के रख-रखाव, मालखाना, मेस, बैरक व थाना परिसर की साफ-सफाई आदि को चेक किया गया तथा पायी गई कमियों को दूर कराए जाने हेतु निर्देशित किया गया।इसके अवाला महोदय द्वारा, गोवध के अभियोगों मे वांछित, गिरोह बनाकर अवैध शराब बेचने वाले व्यक्तियों व जाली नोट बनाने/प्रचलित करने वाले व्यक्तियों पर गैंगस्टर एक्ट की कार्यवाही करने एवं इनामिया/वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी, हिस्ट्रीशीटर अपराधियों का सत्यापन, लम्बित विवेचनाओं के गुणवत्तापूर्ण निस्तारण व अपराध नियन्त्रण हेतु आवश्यक निर्देश दिये गये।साथ ही साथ समाधान दिवस व तहसील दिवस पर प्राप्त प्रार्थना पत्रों के प्रभावी निस्तारण हेतु भी निर्देशित किया गया। महोदय द्वारा कस्बा कुण्डा का भ्रमण भी किया गया व दुर्गा पाण्डालों पर विशेष नजर रखने व मिशन शक्ति अभियान से महिलाओं/बेटियों को जागरूक करने हेतु भी निर्देशित किया गया।
Comments