विकास दुबे के भाई दीप प्रकाश दुबे के घर खड़ी मिली अंबेसडर कार से जुड़ी बड़ी खबर

Prakash prabhaw news
रिपोर्टर-सुरेंद्र शुक्ला
लखनऊ
विकास दुबे के भाई दीप प्रकाश दुबे के घर खड़ी मिली अंबेसडर कार से जुड़ी बड़ी खबर
प्रमुख सचिव के नाम पर रजिस्टर्ड अंबेसडर कार मिली विकास दुबे के भाई दीप प्रकाश दुबे के घर । बिना रजिस्ट्रेशन प्रयोग कर रहा था सरकारी गाड़ी विकास दुबे ? 1 महीने के अंदर रजिस्ट्रेशन करवाना होता है अनिवार्य तो सबसे बड़ा सवाल क्यों नहीं करवाया रजिस्ट्रेशन ? घर मे मिली है एक सरकारी नंबर की गाड़ियां ? ऐसे में बड़ा सवाल क्या कुछ और सरकारी गाड़ी बिना अपने नाम करवाये प्रयोग करता था विकास दुबे ? किसी सरकारी नंबर की गाड़ी से तो नहीं भागा विकास दुबे ? विकास दुबे ने अपने आप को बचाने के लिए क्या किया था सरकारी नंबर वाली गाड़ी का इस्तेमाल ? बॉर्डर इलाके से भागने में सरकारी गाड़ी का कहीं इस्तेमाल तो नही हुआ ?
Comments