विक्षिप्त ने बड़े भाई की लाइसेंसी बन्दूक से मारी गोली,मौत

Prakash Prabhaw News
विक्षिप्त ने बड़े भाई की लाइसेंसी बन्दूक से मारी गोली,मौत
आलोक गुप्ता
शंकरगढ़। लालापुर थाना क्षेत्र के अमिलिया तरहार निवासी एक विक्षिप्त ने बड़े भाई की लाइसेंसी बन्दूक से खुद को गोली मार ली,जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी।
लालापुर थाना क्षेत्र के अमिलिया तरहार निवासी अनन्त कुमार द्विवेदी उर्फ राम भोला पुत्र रामसुख उम्र 20 वर्ष ने मंगलवार की देर रात करीब 12 बजे जब सारे लोग घर पर सो रहे थे,तभी अनन्त कुमार जागा और बगल के कमरे में सो रही माता शान्ति देवी के गले से कमरे की चाभी निकाला और कमरा खोल कर दो नाली बन्दूक निकालकर पेट में गोली मार ली। जब गोली की आवाज सुनाई पड़ी तो बगल में सोई माँ शान्ति देवी, बहन और बच्चे शोर मचाना शुरु कर दिये। पीछे बगल के कमरे में बड़ा भाई भोलानाथ अपनी चक्की पर सो रहा था।आवाज सुनकर भागा तो देखा कि अनन्त कुमार खून से लथपथ तड़प रहा था। भोला ने तुरंत लालापुर पुलिस को फोन किया। लालापुर थानाध्यक्ष संतोष कुमार सिंह तुरन्त मौके पर पहुँचे और इलाज के लिए प्रयागराज मेडिकल ले गये और डॉक्टरों ने अनन्त कुमार को मृत घोषित कर दिया।
अनन्त अपने तीन भाइयों मे सबसे छोटा था। बड़ा भाई भोलानाथ 40 वर्ष,आशुतोष 35 वर्ष और अनन्त 20 वर्ष का था। अनन्त का मानसिक दिमाग विक्षिप्त चल रहा था और 2 वर्ष से उसका इलाज एस.पी.एस. चौहान प्रयागराज के यहाँ चल रहा था। बड़े भाई भोलानाथ बड़ी लगन के साथ अनन्त की दवा करा रहे थे।घर के सारे लोगों का रो रो कर बुरा हाल है। थानाध्यक्ष संतोष कुमार सिंह मौके से दो नाली लाइसेंसी बन्दूक उठा ले गये और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है मृतक के घर पर सी.ओ. बारा रामप्रकाश दोहरे थानाध्यक्ष लालापुर संतोष कुमार सिंह,उपनिरीक्षक जय चंद गिरी, उमेश यदुवंसी जाँच निरीक्षण में लगे हुए हैं कि अनन्त कुमार ने किस वजह से गोली मारी।रिपोर्ट राघवेंद्र सिंह
Comments