महा पुरुषों की प्रेरणा से हर कार्य सम्भव है--गिरजा शंकर अग्रवाल

महा पुरुषों की प्रेरणा से हर कार्य सम्भव है--गिरजा शंकर अग्रवाल

प्रतापगढ


24.10.2020



रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी



महापुरुषों की प्ररेणा से हर कार्य सम्भव है - गिरजा शंकर अग्रवाल



महाराजा अग्रसेन इंटरनेशनल फ़िल्म फेस्टिवल के ऑर्गनाइजर , फाउंडर तथा फ़िल्म डायरेक्टर गिरजा शंकर अग्रवाल ने बताया कि मेरे मन में पहली बार विचार आया कि कुछ लोग नगर, शहरो के नाम पर फ़िल्म महोत्सव आयोजित कराते हैं। और युवा पीढ़ी महापुरुषों के नाम को भूलती जा रही हैं। उनके बारे में नई पीढ़ी को जानकारी ही नही होती हैं। लोग फ़िल्म कलाकारों को तो बच्चे जानते हैं। लेकिन जिन महापुरुषों ने हमारे लिए, देश के लिए तथा पूरी दुनिया के लिये किया हैं।एवं दुनिया को एक आइना दिखाया , दुनिया के हित में अच्छे कार्य किये हैं। उन्हें हम सब भूलते जा रहे हैं। उन्हें निरन्तर याद रखना चाहिए। तथा उनकी आने वाली जयंतियों पर समाज के सभी वर्गों को बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेना चाहिए । इस लिए मैने सोचा कि युग पुरुष महाराजा अग्रसेन के नाम पर महाराजा अग्रसेन इंटरनेशनल फ़िल्म फेस्टिवल का ऑनलाइन फेस्टिवल किया जाय और सभी के सहयोग से सफल आयोजन हुआ हैं। कोरोना की बजह से ऑफ़ लाइन फेस्टिवल कराना सम्भब था इस लिए ऑनलाइन कराने का विचार मेरे मन में आया। मेरे फेस्टिवल के आयोजक मण्डल में डायरेक्टर दिनेश शर्मा ,डायरेक्टर अभिनेत्री विजया श्री ,डायरेक्टर रवि रमेश जाघव ,अभिनेत्री डायरेक्टर मीता दत्ता, करमीना शेखर, अभिनेत्री स्वेता शर्मा , अभिनेत्री अलका सिंह , अभिनेत्री सुषमा सोनलकर, अभिनेत्री अंशिका सिंह , अभिनेत्री आरती वनसोडे , तथा फेस्टिवल के ज्यूरी मण्डल में निर्माता,निर्देशक, अभिनेता डॉ आलोक सोनी, फ़िल्म समीक्षक डॉ सुचित्रा सेठ ,बाजू अजरबेजान, डायरेक्टर पत्रकार कपिल कुमार ,बेल्जियम , निर्माता ,निर्देशक अशोक मेहरा ,फ़िल्म अभिनेत्री तमन्ना पाठक के साथ साथ अच्छे मेम्बरों की समिति बनाई गयी थी। ऑनलाइन फ़िल्म फेस्टिवल महाराजा अग्रसेन की जयंती पर 17 अक्टूबर को आयोजित किया गया था जिसमे सिलेक्टिड फिल्मो का ऑनलाइन प्रसारण 17,18,19 अक्टूबर 2020 , त्रिदिवसीय फिल्मो का प्रदर्शन किया गया तथा इस महाराजा अग्रसेन इंटरनेशनल फ़िल्म फेस्टिवल के ऑनलाइन फेस्टिवल में मुम्बई के सुप्रसिद्ध अभिनेत्री उपासना सिंह , हास्य अभिनेता बीरवल , अभिनेता कृष्णा बंसल , अभिनेता रमेश गोयल तथा फ़िल्म अभिनेता जूनियर देवानन्द " कुमार भानुशाली ,तनु श्री मुखर्जी , प्रशांत पंडुरी इत्यादि को ऑनलाइन महाराजा अग्रसेन फ़िल्म अवार्ड से सम्मानित किया गया। ऑनलाइन फ़िल्म फेस्टिवल में अभी तक करीब अस्सी फीचर फिल्में, शॉर्ट फ़िल्म, बेबसीरीज , डॉक्यूमेंट्री देश के कई प्रान्तों से आई हुयी थी जिसमे ऑनलाइन फ़िल्म फेस्टिवल में सिलेक्टिड उन्तीस फिल्मो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के माध्यम से दिखाने का प्रयास किया हैं। और अच्छी फिल्मो को सम्मानित किया जाएगा।तथा प्रति वर्ष महाराजा अग्रसेन जंयती पर इंटरनेशनल फ़िल्म फेस्टिवल कराने विचार हैं। जरूर ही सभी सहयोगियों एवं सभी पत्रकार बन्धुओ का भरपूर सहयोग मिलता रहेगा ।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *