घर में सो रहे परिवार पर बदमाशों ने किया चाकू से हमला

प्रकाश प्रभाव न्यूज
रिपोर्ट अमित कुमार सिंह
घर में सो रहे परिवार पर बदमाशों ने किया चाकू से हमला
मिर्जापुर जिले के चिल्ह थाना क्षेत्र के अन्तर्गत मुजेहरा गांव में एक परिवार के घर में रात लगभग ग्यारह बजे दो बदमाशों ने अचानक चाकू से हमला कर दिया घर में परिवार के सभी सदस्य सो रहे थे । अचानक से हुए हमले में परिवार के एक सदस्य की मौत हो गई और तीन सदस्य घायल हो गए ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार रात ग्यारह बजे के लगभग हमला हुए जिसमे पीड़ित परिवार की एक महिला जिसकी मौके पर मौत हो गई। परिवार की लोगो की चीख सुनने के बाद बदमाश वहा से भाग निकले । पीड़ित परिवार के घायल सदस्यों में दो सदस्यों कि हालत गंभीर होने के कारण उन्हें वाराणसी स्थित ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया गया है जबकि एक सदस्य की स्थिति अभी ठीक है जिसका इलाज मिर्जापुर जिला अस्पताल में चल रहा है।
मौके पर पहुंची पुलिस ने मृत महिला के शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेजा और वहा उपस्थित परिवार के सर ग्रामीणों के बयान लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है ।
Comments