कृत्रिम गर्भाधान केंद्र में आए दिन लटका रहता है ताला, पशुपालक परेशान
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 9 October, 2020 16:41
- 690

प्रतापगढ़
09. 10. 2020
रिपोर्ट --मो. हसनैन हाशमी
कृत्रिम गर्भाधान केन्द्र में आए दिन लटका रहता है ताला,पशु पालक परेशान ।
योगी सरकार गौ रक्षा के लिए चाहे जितना सुविधाएं मुहैया करा दें तो वही पशु डॉक्टर सरकार के मंसूबे को पानी फेर रहे हैं।पशुओं को बीमारियों से बचने के लिए गांव में स्थित पशु डॉक्टरों का हाल यह है कि आए दिन लटकता रहता है ताला!नहीं है कोई अधिकारी सुधि लेने वाला। ऐसे में विकासखंड सदर के ग्राम सभा राजगढ़ पंचायत भवन में स्थित कृत्रिम गर्भाधान केंद्र पर कई दिनों से ताला लटक रहा है।पशु चिकित्सक विजय प्रताप सिंह आए दिन रहते हैं गायब। मवेशियों का इलाज कराने के लिए आ रहे पशुपालक तो उपकेंद्र पर ताला लगे होने के कारण परेशान हो रहे हैं।पशु पालकों का कहना है कि डॉक्टर के नदारद से आए दिन पशुओं का इलाज होने के अभाव में पशुओं की मौत हो जाती है।उपकेंद्र के बाहर पशु चिकित्सक का नाम व नंबर मोटे मोटे अक्षरों में लिखा दिया गया है।जब मवेशी पालक डॉक्टर के पास फोन करते हैं तो कभी नंबर बंद है तो कभी बात भी होती है तो डॉक्टर विजय का कहना रहता है आ जाएंगे 2 दिन में!पर महीनों बीत जाता है इंतजार करते-करते।कभी वैसे तो कभी मेडिकल लगाकर नदारद रहते हैं कृतिम गर्भाधान उपकेंद्र के डॉक्टर!नहीं है कोई ध्यान देने वाला।ऐसे में उच्चाधिकारियों को संज्ञान में लेकर घर बैठे सरकारी वेतन लेने वाले डॉक्टर को घर पर बैठा देना ही उचित रहेगा।
Comments