सेंट्रल बैंक में शॉर्ट सर्किट से लगी आग, हुई लाखों की क्षति

सेंट्रल बैंक में शॉर्ट सर्किट से लगी आग, हुई लाखों की क्षति

प्रतापगढ


09.10.2020


रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी


सेन्ट्रल बैंक में सार्टसर्किट से लगी आग, हुई लाखों की क्षति।



प्रतापगढ जनपद के लालगंज कोतवाली क्षेत्र के बाबूगंज बाजार में स्थित सेंट्रल बैंक आफ इण्डिया शाखा लक्ष्मणपुर में शुक्रवार की भोर अचानक शार्टसर्किट से आग लग गई। आगजनी में कैश काउंटर की केबिन तथा काउण्टर में रखे कम्प्यूटर, एसी, पासबुक समेत कई लाख के कीमती उपकरण जलकर राख हो गये। घटना को लेकर शाखा प्रबंधक की तहरीर पर पुलिस ने सूचना दर्ज कर ली है। बाजार में बैंक भवन में भोर मे पडोसी शैलेंद्र सोनी संयोग से लघुशंका करने बाहर निकला। इस बीच उसने धुंआ निकलता देखा तो शोर मचाने लगा। तब तक चैनल गेट से धुंआ निकलता देख बाजार के लोग भी जग गये और बैंक शाखा के सामने जुट गये। ग्रामीणों ने शाखा प्रबंधक अनिल कुमार तिवारी को हादसे की सूचना दी। इस बीच लोगों ने बैंक के बगल के कमरे मे लगे समर्सिबल पम्प से पानी डालकर आग पर काबू पा लिया। हालांकि सूचना मिलने पर फायर बिग्रेड भी मौके पर पहुंच गयी। इधरी शाखा प्रबंधक अनिल तिवारी ने आननफानन में मौके पर पहुंचे और चैनल गेट का ताला खोलकर आग से हुए नुकसान का जायजा लिया। लोगों के मुताबिक बैंक मे मेन लाइन की दो केबिल है, इसमें एक केबिल से लाइट तथा दूसरी केबिल से सीपीयू सिस्टम जोड़ा गया है। आशंका है कि दूसरी लाइन के सीपीयू में आपूर्ति चालू रहने से शार्टसर्किट हो गई और देखते ही देखते आग ने जोर पकड़ लिया। हालांकि समय रहते ग्रामीणो की सजगता से बैंक के अन्य कम्प्यूटर व कैश के सुरक्षित होने से खाता धारकों तथा बैंककर्मियों ने राहत की सांस ली।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *