जनपद के 78 सामुदायिक शौचालय का लोकार्पण व 1139 का शिलान्यास तथा एक पंचायत भवन का लोकार्पण व 350 का किया गया शिलान्यास

जनपद के 78  सामुदायिक शौचालय का लोकार्पण व 1139 का शिलान्यास तथा एक पंचायत भवन का लोकार्पण व 350 का किया गया शिलान्यास

प्रतापगढ


19.10.2020



रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी



जनपद में 78 सामुदायिक शौचालय का लोकार्पण व 1139 का शिलान्यास तथा 01 पंचायत भवन का लोकार्पण व 350 का किया गया शिलान्यास



पंचायती राज विभाग द्वारा राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान/वित्त आयोग व स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) कन्वर्जेंस के अन्तर्गत आज माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी द्वारा सामुदायिक शौचालय एवं पंचायत भवनों का लोकार्पण एवं शिलान्यास का कार्यक्रम आनलाइन वेबकास्ट के माध्यम से एन0आई0सी0 के सभागार में दिखाया गया। एन0आई0सी0 में इस कार्यक्रम के अवसर पर विधायक सदर राजकुमार पाल, विधायक विश्वनाथगंज डा0 आर0के0 वर्मा, जिलाधिकारी डा0 रूपेश कुमार, मुख्य विकास अधिकारी अश्विनी कुमार पाण्डेय, अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) शत्रोहन वैश्य, कैबिनेट मंत्री मोती सिंह के प्रतिनिधि विनोद पाण्डेय, जिला पंचायत राज अधिकारी रविशंकर द्विवेदी, उपायुक्त मनरेगा सहित सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहे। जनपद प्रतापगढ़ के 78 ग्राम पंचायत में सामुदायिक शौचालय का लोकार्पण तथा 1139 सामुदायिक शौचालय का शिलान्यास व 01 पंचायत भवन लोकार्पण एवं 350 पंचायत भवनों का शिलान्यास माननीय मुख्यमंत्री जी द्वारा किया गया। मुख्यमंत्री जी ने अपने सम्बोधन में कहा कि स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के दूसरे आयाम सामुदायिक शौचालय को महिलाओं के सम्मान एवं उनके स्वावलम्बन से जोड़ते हुये बताया कि मिशन शक्ति के सफलता का यह आधार है। माननीय मुख्यमंत्री जी द्वारा उक्त सार्वजनिक सम्पत्ति को आत्मनिर्भर भारत की नीव बताया और ग्रामीण आंचल को सम्बोधित करते हुये उन्होने बताया कि ग्रामीण आत्मनिर्भरता में ही भारत की आत्मनिर्भरता बसती है। उन्होने समस्त पंचायत भवनों को ऑप्टिकल केबल से जोड़ने हेतु निर्देश दिये, साथ ही प्रत्येक पंचायत भवन पर बी0सी0 सखी की नियुक्ति कर रोजगार के अवसर सृजित करने के आदेश दिये। इसी क्रम में मुख्यमंत्री जी द्वारा प्रत्येक सामुदायिक शौचालय पर से 6000 मासिक दर से सफाई कर्मी नियुक्त करने का भी निर्देश दिये जिससे पूरे प्रदेश व जनपद स्तर पर भारी संख्या में रोजगार सृजन होगा। वीडियो कान्फ्रेन्सिंग में केन्द्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर जी द्वारा आने वाले 100 दिनों तक अभियान चलाकर प्रत्येक आंगनबाड़ी एवं स्कूल को पेयजल परियोजना से जोड़ने का आवाहन किया गया जिस पर माननीय मुख्यमंत्री जी ने उन्हें आश्वस्त किया कि उत्तर प्रदेश इस योजना में भी अग्रणी रहेगा। इस योजना को सफल बनाने हेतु माननीय मुख्यमंत्री जी ने सभी मंत्रियों, सांसदों, विधायकों, अधिकारियों एवं जमीनी स्तर पर कार्य करने वाले कर्मचारियों को बधाई दी। लोकार्पण एवं शिलान्यास कार्यक्रम का सीधा प्रसारण प्रत्येक विकास खण्ड स्तर पर भी खण्ड विकास अधिकारी की अध्यक्षता में प्रसारित किया गया जिसमें समस्त सम्मानित ग्राम प्रधान, समस्त ग्राम विकास/पंचायत अधिकारी, रोजगार सेवक, सफाई कर्मी आदि ने प्रतिभाग किया।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *