सार्वजनिक शौचालय का निर्माण आबादी के आस-पास कराये जाने की ग्रामीणों ने किया मांग ।
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 9 August, 2020 08:14
- 528

प्रतापगढ़
09. 08. 2020
रिपोर्ट --मो. हसनैन हाशमी
सार्वजनिक शौचालय का निर्माण आबादी के आस -पास कराये जाने की ग्रामीणों ने किया मांग ।
---------------------------------
प्रतापगढ़ जनपद के लालगंज तहसील के विकास क्षेत्र रामपुर संग्राम गढ़ के ग्राम पंचायत खैरा पूरे छेमी में सार्वजनिक शौचालय गाटा संख्या 460 आवादी में निर्माण कार्य प्रारंभ किया गया है। उक्त भूमि गाटा संख्या 460 आवादी ग्राम खैरापूरेछेमी के निवासी शिव मूर्ति , रामलाल पुत्र महादेव जायसवाल, लल्लू लाल पुत्र राम प्रसाद जायसवाल, सदाशिव,लाल जी पुत्र गण स्वामीदयाल जायसवाल, गुरूदयाल पुत्र शिवनाथ जायसवाल की आवादी है। जहां पर उक्त भूमि है पहले वहां पर पांच , सात घर का गांव था जिसका नाम गजराज सिंह का पुरवा था।अब वहां पर दो विद्यालय बन गये हैं।अब जायसवाल परिवार पुनः अपनी भूमि पर घर बनाना चाहता है परन्तु प्रधान पति राजकुमार द्विवेदी उक्त भूमि पर सार्वजनिक शौचालय का निर्माण कराना चाहते हैं।जबकि उक्त स्थल ग्राम खैरापूरेछेमी की आवादी से लगभग 700 मीटर दूर है। जनहित में उक्त स्थल शौचालय निर्माण के लिए उपयुक्त नहीं है। इसलिए शौचालय निर्माण आवादी के नजदीक कराया जाय।
Comments