गांधी जयंती समारोह पूरे उत्साह एवं भव्यता के साथ आयोजित किया जाए-जिलाधिकारी
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 1 October, 2020 17:41
- 598

प्रतापगढ
01.10.2020
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
गांधी जयन्ती समारोह पूरे उत्साह एवं भव्यता के साथ आयोजित किया जाये-जिलाधिकारी
जिलाधिकारी डा0 रूपेश कुमार ने बताया है कि 02 अक्टूबर को महात्मा गांधी जयन्ती को पूरे उत्साह व भव्यता के साथ आयोजित किया जायेगा। गांधी जयन्ती के अवसर पर विविध कार्यक्रम आयोजित किये जायेगें। उन्होने बताया है कि समस्त कार्यक्रम का आयोजन कोविड-19 प्रोटोकॉल में दिये गये निर्देशों के अनुसार ही सुनिश्चित किया जाये, सभी कार्यक्रमों में सोशल डिस्टेसिंग का अनुपालन किया जाये। उन्होने गांधी जयन्ती के अवसर पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों के विषय में जानकारी देते हुये कहा कि प्रातः 7.55 बजे शासकीय/अर्धशासकीय संस्थाओं के भवनों पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया जायेगा तथा स्वच्छ भारत मिशन/स्वच्छता की शपथ दिलायी जायेगी। प्रातः 8 बजे समस्त कार्यालयों, विद्यालयों एवं समाजसेवी संस्थाओं के किसी बड़े हाल में महात्मा गांधी जी एवं लाल बहादुर शास्त्री जी के बड़े चित्र का अनावरण व माल्यार्पण एवं रामधुन का गायन किया जायेगा। तत्पश्चात् इन महापुरूषों के जीवन संघर्ष, त्याग, बलिदान एवं नैतिक मूल्यों पर विचार-विमर्श किया जाये। सभी कार्यालयाध्यक्ष अपने कार्यालय में श्रमदान के द्वारा साफ-सफाई की व्यवस्था सुनिश्चित करेगें। प्रातः 9 बजे से अपरान्ह 2 बजे तक ग्राम पूरेमनिकंठ कोहड़ौर में चरखा कताई कार्यक्रम का आयोजन, सांसद आदर्श ग्राम स्वच्छता कार्यक्रम, स्वतंत्रता संग्राम सेनानी के आश्रितों को बुलाकर उनके द्वारा किये गये सराहनीय कार्यो का रेखांकन किया जायेगा तथा चिलबिला पार्क में वृक्षारोपण किया जायेगा। प्रातः 10 बजे से 10.30 बजे तक जिला चिकित्सालय में रक्तदान का कार्यक्रम आयोजित होगा। प्रातः 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक बौद्ध बिहार चिलबिला में राष्ट्रीय एकीकरण कार्यक्रम आयोजित किये जायेगें, प्रातः 10 से अपरान्ह 1 बजे तक राजकीय इण्टर कालेज प्रतापगढ़ एवं मण्डी समिति महुली में वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किये जायेगें तथा अपरान्ह 3 बजे जनसेवा निकेतन विवेकनगर खादी संस्था के प्रांगण में सफाई कार्यक्रम एवं ‘रामधुन’’ का आयोजन तथ चरखा कताई कार्यक्रम व पारितोषिक वितरण कार्यक्रम किये जायेगें।
Comments