जब फरियादी की फरियाद सुनने के लिए गौतमबुद्धनगर डीएम जमीन पर बैठे

जब फरियादी की फरियाद सुनने के लिए गौतमबुद्धनगर डीएम जमीन पर बैठे

जब फरियादी की फरियाद सुनने के लिए गौतमबुद्धनगर डीएम जमीन पर बैठे

रिपोर्ट, विक्रम पांडेय

-पीड़ित के शिकायत पत्र एसडीएम को जांच सौंपी और कार्रवाई के आदेश दिये 

-दबंगों ने कर लिया है 50 गज के मकान पर कब्जा, वर्ष-2018 से अफसरों के चक्कर लगा रहा है पीड़ित

पचास गज की जमीन पर दबंगों के कब्जे से परेशान पीड़ित सोमवार को कलेक्ट्रेट पहुंच गया और बच्चों के साथ पोर्टिको में खड़ी डीएम की गाड़ी के सामने बैठ गया। उसने धमकी दी कि अगर उसे न्याय नहीं मिला तो वह आत्मदाह कर लेगा।

जानकारी होने पर डीएम सुहास एलवाई खुद वहां पहुंचे और जमीन पर बैठ कर पीड़ित की फरियाद सुनी। उन्होंने पीड़ित को न्याय दिलाने का भरोसा दिया और मामले की जांच एसडीएम को सौंप दी। 

सूरजपुर थाना क्षेत्र के मुबारकपुर गांव में प्रताप नाम के व्यक्ति ने वर्ष-2018 में 50 गज जमीन खरीदी थी। उसकी नियमानुसार रजिस्ट्री कराने के बाद वह प्लाट पर रहने लगा था। लेकिन गांव की कुछ दबंग महिलाएं और दूसरे लोगों ने प्रताप के प्लाट पर कब्जा कर लिया।

विरोध करने पर वे उसके और परिवार के साथ मारपीट करते हैं। प्रताप ने इस बात की शिकायत पुलिस से की, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। वह न्याय के लिए बीते दो वर्ष से तहसील और जिले के अफसरों के चक्कर लगा रहा है, लेकिन कहीं से भी न्याय नहीं मिला। 

सरकारी अफसरों और पुलिस के रवैये से परेशान प्रताप सोमवार को अपने मासूम बच्चों के साथ कलेक्ट्रेट पहुंच गया और डीएम की कार के सामने धरने पर बैठ गया। उसने कहा कि यदि डीएम उसकी बात नहीं सुनेंगे तो वह आत्मदाह कर लेगा।

इस बात की जानकारी होने पर डीएम अपने ऑफिस से निकले और पीड़ित के पास पहुंचकर खुद जमीन पर बैठ गए। पीड़ित प्रताप की पूरी बात सुनने के बाद डीएम ने भरोसा दिया कि उसे हर हाल में न्याय मिलेगा और अब कोई न तो उसके प्लॉट पर कब्जा कर पाएगा और न ही उसे कोई प्रताड़ित करेगा। डीएम ने मामले की जांच एसडीएम को सौंपी है।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *