गरीब मजदूर दम्पति की मदद के लिये बढ़ रहे हाथ

प्रकाश प्रभाव न्यूज़
गरीब मजदूर दम्पति की मदद के लिये बढ़ रहे हाथ
मोहनलालगंज
शशांक मिश्रा
सोमवार रात निगोहां के डीहा गांव में मजदूर सुल्तान के घर की दीवाल बरसात के चलते गिर गई थी।जिसमे दबकर चार साल की मासूम बेटी काजल की मौत हो गई थी।
रहने का ठिकाना तक मजदूर के पास नही बचा था और मजदूर दम्पति भी बुरी तरह जख्मी हो गए थे जिसके बाद पत्रकार एशोसिएशन, मोहनलालगंज सब रजिस्ट्रार व यूपीएल ने मदद को हाथ बढ़ाये थे।
वही शनिवार को नूरानी सेवा समिति मऊ मोहनलालगंज व मो मलिक फाउंडर्स चेयरमैन मदरसा अबू बक्र सिद्दीक़ रेलवे स्टेशन ,मऊ के इक़बाल अहमद ढोलू उपाध्यक्ष व्यपार मंडल मोहन लालगंज राजू कुरैशी, बबलू राईन, सलमान कुरैशी, अहमद हुसैन, नसीम कुरैशी, मो नाशीर मुन्ना कुरैशी, मो रईस खान, ने पहुुुचकर नगद पीड़ित मजदूर दम्पति को नगद तीस हजार की आर्थिक सहायता दी
Comments