गरीब एवं दलित वर्ग के व्यक्तियों के साथ किसी प्रकार का ना हो उत्पीड़न-आयोग

गरीब एवं दलित वर्ग के व्यक्तियों के साथ किसी प्रकार का ना हो उत्पीड़न-आयोग

प्रकाश प्रभाव न्यूज़ 

कौशाम्बी। 02/08/2021

रवि कांत साहू, ब्यूरो

गरीब एवं दलित वर्ग के व्यक्तियों के साथ किसी प्रकार का ना हो उत्पीड़न-आयोग


कौशाम्बी। उत्तर प्रदेश अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति आयोग के द्वारा सोमवार को जिलाधिकारी पुलिस अधीक्षक एवं अन्य संबंधित अधिकारियों के साथ कांशीराम गेस्ट हाउस में समीक्षा बैठक की गयी बैठक में उपाध्यक्ष ने जिलाधिकारी से कहा कि अनुसूचित जाति जनजाति के व्यक्तियों को जितने भी पट्टे आवंटित किये गये है उन सभी का उप जिलाधिकारियो के माध्यम से सत्यापन करा लिया जाए कि उस भूमि पर आवंटी व्यक्ति का कब्जा है या नहीं कब्जा न होने की स्थिति पर कब्जा दिलवाया जाए उन्होंने जिलाधिकारी से कहा कि ग्राम पंचायतों में नियुक्त सफाई कर्मियों से सफाई का कार्य लिया जाना सुनिश्चित किया जाय।

उन्होने कहा कि गांवो में जल निकासी की बेहतर व्यवस्था हो सके इसके लिए गांवो में नालियों का निर्माण कराया जाए बैठक में उपाध्यक्ष ने कहा कि यह सुनिश्चित किया जाये कि समाज के गरीब एवं दलित वर्ग के व्यक्तियों के साथ किसी प्रकार का उत्पीड़न न हो उनके साथ न्याय किया जाए उन्होंने जिलाधिकारी से जिले को विकसित किये जाने के संबंध में विभिन्न विकास कार्य कराये जाने पर विस्तृत चर्चा की।

उन्होंने समाज कल्याण अधिकारी, पीओ डूडा, उपायुक्त उद्योग सहित अन्य संबंधित अधिकारियों से विभिन्न योजनाओं की विस्तृत समीक्षा करते हुए निर्देशित किया कि अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति वर्ग के लोगों को केन्द्र व प्रदेश सरकार द्वारा संचालित योजनाओं से लाभान्वित किया जाए।

उप मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देशित किया कि आयुष्मान भारत योजना के तहत पात्र गरीब व्यक्तियों को अवश्य लाभान्वित किया जाय उपाध्यक्ष एवं सदस्या ने उपस्थित लोगों की समस्याओं को सुना एवं अधिकारियों को आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये है।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *