डिजिटल ओपिनियन पोल से मतदाताओं की नब्ज टटोल रहे हैं प्रत्याशी

डिजिटल ओपिनियन पोल से मतदाताओं की नब्ज टटोल रहे हैं प्रत्याशी

प्रतापगढ़ 


03. 10. 2020


रिपोर्ट --मो. हसनैन हाशमी 



डिजिटल ओपिनियन पोल से मतदाताओं की नब्ज टटोल रहे हैं प्रत्याशी


डिजिटल वोटिंग करने की चर्चा भले ही सरकार के लिए अभी कोसों दूर है,  लेकिन सोशल मीडिया में प्रत्याशियों ने मतदाताओं से ऑनलाइन वोटिंग के जरिए पंचायत चुनाव में अपनी स्थित को समझने और जानने का एक बेहतर माध्यम बना लिया है । हालांकि इसमें महज सोशल मीडिया के शौकीन ही अपना अंगूठा लगा पाते हैं,  फिर भी अपने गांव के साथ उम्मीदवारों का नाम देख लोगों में सियासी कसरत का डिजिटल पसीना जरूर निकल रहा है। गांव में पंचायत चुनाव के लिए अभी समय है लेकिन इस समय मतदाता सूची का पुनरीक्षण और नाम घटाने और बढ़ाने की कवायद चल रही है पंचायत चुनाव की सियासी रोमांच में अपनी स्थिति आकलन करने के लिए व्हाट्सएप पर प्रत्याशियों के नाम के साथ मतदाताओं का मन टटोलने के लिए वेबसाइट के जरिए ऑनलाइन वोटिंग तैयार हो रही है। व्हाट्सएप पर अपने गांव का नाम देख लोग उसे क्लिक करके खोल लेते हैं जहां पर प्रत्याशियों के नाम और वोट देने की सुविधा और रिजल्ट और पाए गए मत का आंकड़ा भी दिखाया जाता है इस इसके जरिए वेबसाइट को कितना फायदा या नुकसान होता है इसे तो कोई स्पेशलिस्ट ही बता सकता है लेकिन प्रत्याशियों के नाम के साथ साथ वोट देने की सुधिया से हर जगह एक नया रोमांच पैदा हो रहा है।कुण्डा तहसील के लगभग  सभी विकास क्षेत्रों तथा पट्टी तहसील क्षेत्र के पट्टी, आसपुर देवसरा, पट्टी,  बाबा बेलखरनाथ और मंगरौरा ब्लॉक के कई गांव के नाम व्हाट्सएप ग्रुप में तैर रहे हैं जहां पर मतदाता अपने मनपसंद मत प्रत्याशी का नाम देख वोटिंग करके रिजल्ट भी देख रहे हैं।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *