ए.एम.पी.एवं करामत कालेज द्वारा आयोजित निशुल्क मेगा जॉब ड्राइव में 400 प्रतिभागियों ने लिया हिस्सा, 34 सेलेक्ट , 204 शार्ट लिस्ट

PPN NEWS
रिपोर्ट, अजमत उल्ला खान
लखनऊ, 12 जुलाई 2025:
एसोसिएशन ऑफ मुस्लिम प्रोफेशनल्स (AMP) द्वारा करामत हुसैन मुस्लिम गर्ल्स डिग्री कॉलेज, लखनऊ में आयोजित निःशुल्क मेगा जॉब ड्राइव अत्यंत सफल रही।
जाब ड्राइव का उद्धघाटन कालेज की प्रधानाचार्या प्रोफेसर हुमा ख़्वाजा एवं ए एम पी की प्रदेश अध्यक्ष शाहीन इस्सलाम द्वारा संयुक्त रूप से फ़ीता काट कर किया गया।बारिश के बावजूद अभ्यर्थियों में उत्साह कम नहीं हुआ और कुल 650 से अधिक पंजीकरण में से लगभग 400 अभ्यर्थी उपस्थित हुए जिसके सापेक्ष 204 अभ्यर्थी शार्ट लिस्ट एवं 34 सेलेक्ट किए गए। शार्ट लिस्ट किये गए अभ्यर्थी अगले चरण के लिए सम्बंधित कम्पनी द्वारा कॉल किये जाएंगे।
इस मेगा जॉब ड्राइव में देश की नामी-गिरामी 13 कंपनियों ने भाग लिया और 1000 से अधिक रिक्तियों के लिए भर्ती प्रक्रिया आयोजित की गई। पूरे दिन चली चयन प्रक्रिया के बाद 34 को सेलेक्ट एवं 204 अभ्यर्थियों को शार्ट लिस्ट किया गया ।
जॉब ड्राइव में भाग लेने वाली प्रमुख कंपनियाँ इस प्रकार रहीं:
इंस्टिट्यूट ऑफ यूरोपियन लैंग्वेजेज,
स्किलस्ट्राइड वेंचर्स प्राइवेट लिमिटेड
एडुगोरिल्ला
अल्फा इंजीनियर्स
अमेज़न इंडिया
एचडीएफसी बैंक
एक्सिस बैंक
किसना डायमंड ज्वेलरी
प्रिंट रिंग
जी4एस सिक्योरिटी
पेटीएम
निफ्टेल कम्युनिकेशन
क्वाडवर्ट
कार सेवक
एलीट मोटर्स
ज़ेप्टो
स्विग्गी
इस आयोजन को सफल बनाने में करामत गर्ल्स डिग्री कॉलेज एवं ए एम पी की पूरी टीम का महत्वपूर्ण योगदान रहा। कॉलेज की प्रधानाचार्या प्रोफेसर हुमा ख़्वाजा, मीडिया समन्वयक डॉ. नुजहत, कॉलेज समन्वयक डॉ. आतिका खातून, और AMP टीम के स्वयंसेवक - आबाद अली, समीना अल्वी, डॉ सुम्बुल शकील , फ़ैसल सिद्दीक़ी, हमज़ा ख़ान व अन्य सहयोगियों की भूमिका सराहनीय रही।
यह जॉब ड्राइव AMP की ओर से युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान करने की दिशा में एक मज़बूत कदम है। AMP आगे भी ऐसे आयोजन जारी रखेगा, जिससे योग्य युवाओं को उनके हुनर के अनुसार बेहतर नौकरियाँ मिल सकें।
Comments