25 हज़ार का इनामिया वांछित अभियुक्त गिरफ्तार
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 24 October, 2020 16:45
- 536

प्रतापगढ
24.10.2020
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
25 हजार रू0 का इनामिया वांछित अभियुक्त गिरफ्तार
दिनांक 13.10.2020 को थानाक्षेत्र बाघराय के ग्राम पुवासी में एक किशोरी द्वारा कुएं में कूदकर आत्महत्या करने की घटना में मृतका के पिता की तहरीर पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं 387/20 धारा 354, 305, 506 भादंवि व 7/8 पॉक्सो एक्ट का अभियोग 03 अभियुक्तों के विरूद्ध पंजीकृत किया गया था। उक्त अभियोग से सम्बन्धित 02 अभियुक्तों को पूर्व में गिरफ्तार कर जेल भेजा चुका है। अभियोग से सम्बन्धित तीसरा अभियुक्त नितिन उर्फ गुन्नू तिवारी पुत्र राजाराम निवासी डिगवट थाना लालगंज जनपद प्रतापगढ तब से फरार चल रहा था, जिसकी गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ द्वारा 25 हजार रू0 का पुरस्कार घोषित किया गया था। उक्त अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु निरन्तर किये जा रहे प्रयास के क्रम में कल दिनांक 23.10.2020 को थाना बाघराय केे उ0नि0 धनन्जय सिंह मय हमराह द्वारा थानाक्षेत्र के लोदीपुर नहर पुलिया के पास से अभियुक्त नितिन उर्फ गुन्नू तिवारी उपरोक्त को गिरफ्तार किया गया।
Comments