आसपुर देवसरा पुलिस ने विदेश गए युवक के खिलाफ दर्ज किया फर्जी, मुकदमा मामला पहुंचा न्यायालय

आसपुर देवसरा पुलिस ने विदेश गए युवक के खिलाफ दर्ज किया फर्जी, मुकदमा मामला पहुंचा न्यायालय

प्रतापगढ 


16.10.2020


रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी 



आसपुर देवसरा पुलिस ने विदेश गये युवक के खिक दर्ज किया फर्जी मुकदमा, मामला पहुँचा न्यायालय 



प्रतापगढ जनपद के आसपुर देवसरा पुलिस द्वारा गढ़ी गयी कहानी न्यायालय पहुँची तो न्यायाधीश भी हैरान हो गए।बता दें  कि आसपुर देवसरा थाना क्षेत्र के सभाजीत यादव इन दिनों विदेश में चीफ इंजीनियर के पद पर कार्ररत हैं।अच्छे पद के साथ विदेश में रहने के बाद भी उन्हें अपनी माटी से बड़ा लगाव रहता है।सामाजिक सरोकार रखने की वजह से आसपास के गावँ में काफी लोकप्रिय हैं।लॉक डाउन से  पहले वह अपने गावँ आये थे, और एक जमीन का बैनामा लेकर उस पर मकान बनवाना शुरू कर दिए।इस दौरान उन्हें जानकारी मिली कि उनके गांव के साथ ही आसपास गाँवों  के लोग नशे के आदी होते जा रहे हैं।खोजबीन करने पर उन्हें जानकारी हुई कि गाँव  का प्रधान ही नशे का कारोबार कर लोगों को नशे का आदी बना रहा है।इस बीच बीजा आने की वजह से उन्हें विदेश डियूटी जाना पड़ गया।सभाजीत ने गाँव की भलाई के उद्देश्य से एसपी के नम्बर पर फोन करके जानकारी दी कि उनके इलाके में बड़े पैमाने पर नशे का कारोबार चल  रहा है।पुलिस को दी गयी सूचना लीक हो गयी।जिसके चलते नशे के कारोबारियो ने शिकायत कर्ता के घर पर हमला बोल दिए।शिकायत लीक होने तथा तस्करो द्वारा धमकी देने  के बाबत शिकायत कर्ता ने देवसरा थाने के इंस्पेक्टर से जानकारी चाही तो इंस्पेक्टर नाराज हो गए।इसके बाद पुलिस ने सभाजीत के विरुद्ध विभिन्न हथकंडे अपना कर एक के बाद एक कई मुकदमे लाद दिए।विदेश में बैठे सभाजीत को यह जानकारी हुई तो वह देवसरा पुलिस के कारनामे से एसपी व एडीजी को अवगत कराते हुए सबूत अपने पास एकत्र करना शुरू कर दिए।पुलिस के उत्पीड़न से बचने के लिए वह न्यायालय की शरण मे पहुँच गए।सुनवाई के दौरान न्यायाधीश ने दिए गए साक्ष्य को देखा व सुना तो हतप्रभ  हो गए।न्यायाधीश ने नाराजगी जताते हुए एसपी को आदेशित किया कि स्वयं मामले की जांच पड़ताल कर न्यायोचित कार्यवाही सुनिश्चित करायें।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *