प्राथमिक विद्यालय में लापरवाह शिक्षक , शाम होने पर भी नही उतर पाया झण्डा।

प्रकाश प्रभाव न्यूज़
महमूदाबाद क्षेत्र के मदारीपुर प्राथमिक विद्यालय में लापरवाह शिक्षक , शाम होने पर भी नही उतर पाया झण्डा।
महमूदाबाद , सीतापुर।
सीतापुर की तहसील व ब्लॉक महमूदाबाद क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत मदारीपुर गांव में बने प्राथमिक विद्यालय में आज स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर ग्राम प्रधान व विद्यालय के प्रधानाचार्य व शिक्षको के द्वारा तिरंगा का ध्वजारोहण किया गया था।
जिसमे शाम करीब 07 :30 बजे तक भी विद्यालय की छत पर लगी सरिया में तिरंगा झंडा फहराया गया।फिर भी उसके बाद विद्यालय के कर्मचारियों सहित ग्राम प्रधान के द्वारा तिरंगा झंडा को नीचे उतारा ही नही गया। जबकि ग्राम पंचायत मदारीपुर गांव के ग्राम प्रधान कीढी लाल इसी गांव के निवासी है और प्राप्त जानकारी अनुसार वहां पर मौजूद ग्रामीणों ने बताया कि आज सुबह प्रधान व विद्यालय के शिक्षक स्टाफ के द्वारा ध्वजा रोहण का कार्य किया गया था। फिर विद्यालय के ऊपर से तिरंगा झंडे को उतारा ही नही गया।
वही पर मौजूद ग्रामीणों ने बताया कि शाम 5 बजे तिरंगा झंडा को नीचे उतार कर रख देना चाहिए । ताकि हमारे भारत की शान तिरंगा की शान झुकने न पाये। और इसी तरह से यदि अधिकारी व कर्मचारी तिरंगा झंडे का अपमान करते रहेंगे तो भारत की शान का क्या होगा।
रिपोर्ट, मनोज कुमार सीतापुर ।
Comments