प्रधानमंत्री का पुतला फूंकने पर पूर्व मंत्री समेत 40 पर एफआईआर

पीलीभीत न्यूज
रिपोर्ट:- नीलेश चतुर्वेदी
प्रधानमंत्री का पुतला फूंकने पर पूर्व मंत्री समेत 40 पर एफआईआर
पीलीभीत। किसान यात्रा निकालने के दौरान प्रधानमंत्री का पुतला दहन करने के मामले में पूर्व मंत्री और उनके समर्थकों पर प्रशासन ने कार्रवाई की है। मामले की जानकारी मिलते ही सीओ पुलिस बल के साथ गांव पहुंचे और जानकारी जुटाई। देर रात मामले में पूर्व मंत्री हेमराज वर्मा समेत 40 के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई।
सपा नेता पूर्व राज्यमंत्री हेमराज वर्मा ने बरखेड़ा विधानसभा क्षेत्र के गांव आलमपुर में किसान यात्रा निकाली थी। इस दौरान बुधवार को प्रधानमंत्री का पुतला दहन किया गया था। प्रशासन को बुधवार की शाम इसकी जानकारी हुई तो खलबली मच गई थी।
सीओ सदर उत्तम सिंह पुलिस बल के साथ गांव पहुंचे और जानकारी जुटाई थी।
कई लोगों के बयान लेने के बाद पुतला दहन करने की बात सही निकली। फिर प्रशासन ने सख्ती की है। इंस्पेक्टर न्यूरिया जगत सिंह ने बताया कि प्रधानमंत्री का पुतला फूंकने पर पूर्व मंत्री हेमराज वर्मा, बलवीर सिंह, गुरमेल सिंह, दीननगर ग्राम प्रधान पिंदर सिंह, गिधौर गांव निवासी सोमपाल राणा, खिड़का गांव निवासी द लजीत सिंह, रफियापुर गांव निवासी अहमद इलियास, लाले और 34 अज्ञात पर रिपोर्ट दर्ज की गई है।
Comments