साजिद अली खान ने इंटरलॉकिंग सड़क का फीता काटकर किया उदघाटन
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 7 October, 2020 16:49
- 644

प्रतापगढ 07.10.2020 रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
साजिद अली खान ने इण्टरलाकिंग सड़क का फीताकाटकर किया उद्घाटन
प्रतापगढ जनपद के नगर पंचायत प्रतापगढ़ सिटी के वार्ड नं० 06 बाग मिर्जा के अन्तर्गत राईन मोहल्ले में आने- जाने के लिए लोगों को जल -जमाव से होकर आना -जाना पड़ता था, नगर पंचायत में प्रस्ताव के बावजूद भी इण्टरलाकिंग सड़क को नहीं बनवाया जा रहा था, सभासद साजिद अली खान के अथक प्रयास से मोहल्ले वालों को जल- जमाव की समस्या से निजात मिल गई। 1200000 रु० से अधिक की लागत से मो० हनीफ के घर से मुख्य मार्ग तक इण्टरलाकिंग सड़क व नाली का निर्माण कार्य ठेकेदार अजय मौर्य द्वारा किया गया , जिसका उद्घाटन मोहल्ले वालों के आग्रह पर आज दिनांक 07.10. 2020 दिन बुधवार को सभासद साजिद अली खान द्वारा फीता काटकर किया गया I तत्पश्चात सभासद ने नगर अध्यक्ष अनिल कुमार मौर्य एवं अधिशासी अधिकारी प्रियंका तिवारी जी को शुक्रिया अदा किया और मोहल्ले वालों ने भी चेयरमैन को इस सौगात के लिए दिल से आर्शीवाद देकर खुशी का इजहार किया I जहां पर सभासद जफरुलहक , एफ० टी० न्यूज के पत्रकार/समाजसेवी मो०शाहिद सिद्दीकी ,पूर्व सभासद फरजाना बानो के प्रतिनिधि मोo फैसल , ऑल इण्डिया जमाते सलमानी के जिला प्रवक्ता मोo शहजाद अली सलमानी ब्रिलिएण्ट डाल्फिन पब्लिक स्कूल के प्रबन्धक सन्त प्रसाद प्रजापति , सामाजिक चिन्तक सना उल्ला भाई , व मोहल्ले के गणमान्य नईम भाई , शकील भाई , हनीफ भाई , मुस्ताक भाई , इदरीश भाई ,सईद भाई , मोसिम भाई , यासीन भाई , मुस्लिम भाई व समर्थक मो० शमीम , मो०वसीम, गुलजार , अल्ताफ व समस्त मोहल्ले के गणमान्य लोग उपस्थित रहे ।
Comments