फर्जी दुष्कर्म के मुकदमे में फंसा गुलाब चंद्र

Prakash prabhaw news
फर्जी दुष्कर्म के मुकदमे में फंसा गुलाब चंद्र
उत्तर प्रदेश प्रतापगढ़
थाना आसपुर देवसरा क्षेत्र के मझिगवां गांव के निवासी गुलाब चंद्र गौतम (25) पुत्र हरिपाल ने गांव के ही रहने वाली लड़की रिया (काल्पनिक नाम ) से प्यार हो गया जिसके बाद 15/01/2020 को हिंदू रीति रिवाज के अनुसार बेल्हा देवी मंदिर पर एक दूसरे के गले में जयमाल डालकर लड़की ने शादी कर ली, कुछ महीने हंसी खुशी के साथ रहने के बाद लड़की मां बनने वाली है उसके पेट में 5 महीने का गर्भ भी है जिसका टीकाकरण अमरगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में हो रहा है किन्तु इसी बीच गुलाब चंद्र और लड़की में कुछ कहासुनी हो गई जिसके बाद लड़की अपने घर पर चली गई फिर लड़की के पिता ने 112 नंबर पर कॉल कर मार पीट का आरोप लगाया । इसके बाद थाना आसपुर देवसरा में तहरीर लड़की के पिता द्वारा दिया गया ।
थाना आसपुर देवसरा में लड़की का बयान लिया गया लड़की ने अपने बयान में गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि प्रेमी गुलाब ने हमारे साथ दुष्कर्म किया एवं ₹80000 में बेच दिया यह खबर एक अखबार में भी 8 जुलाई 2020 को प्रकाशित हुआ। गुलाब के पिता हरिपाल काफी परेशान हैं फर्जी मुकदमे में फंसकर न्याय की गुहार लगा रहे हैं। गांव के लोग दोनों को शादी शुदा बता रहे है ।
प्रतापगढ़ रिपोर्ट जितेंद्र कुमार वर्मा
Comments