अनियंत्रित कार नहर में गिरने से 5 लोगों की मौत, भंडारे से वापस हो रहा था परिवार

अनियंत्रित कार नहर में  गिरने से 5 लोगों की मौत, भंडारे से वापस हो रहा था परिवार

प्रतापगढ़


14.10.2020


रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी


अनियंत्रित कार के नहर में गिरने से 5 लोगों की मौत, भंडारे से वापस हो रहा था परिवार


प्रतापगढ़ जनपद के मान्धाता थाना क्षेत्र के बुआपुर के कुछ लोग कार से प्रयागराज जनपद के बहरिया थाना क्षेत्र के एक गांव में भंडारे के कार्यक्रम से वापस आ रहे परिवार सहित जाइलो कार अनियंत्रित होकर नहर में पलटने से 5 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। मौके पर पुलिस के आला अधिकारी आनन-फानन में पहुंचे। ग्रामीणों की मदद से लोगों को पानी से बाहर निकाला गया। तब तक 3 लोगों की मौत हो चुकी थी। बाकी लोगों को एंबुलेंस से जिला अस्पताल भेजा गया जहां पर दो लोगों को मृत घोषित कर दिया गया। मिली जानकारी के अनुसार संजय पटेल पुत्र रामदुलार निवासी बुआपुर थाना मांधाता जनपद प्रतापगढ़ की ससुराल प्रयागराज जनपद के बहरिया थाना क्षेत्र में भवानापुर गांव के राम सिंह पटेल के यहां है।जहां निशान मानता मानी गई थी। उसी कार्यक्रम में भाग लेने के लिए संजय पटेल के परिजन जाइलो कार से  भवानापुर सोमवार को गए थे। मंगलवार को भंडारा में शामिल होने के बाद अपने घर बुआपुर आने के लिए निकले रास्ते में बहरिया के करनाई पुर के पास करकटेपुर नहर पर अचानक गाड़ी अनियंत्रित होकर पानी भरे नहर में पलट गई। जिससे गाड़ी में बैठे लोग पानी में डूब गए। गाड़ी की पलटने की आवाज सुनकर गांव वाले दौड़े। आनन-फानन में लोगों को गाड़ी से निकाला गया। तब तक 3 लोगों की मौत हो चुकी थी। बाकी घायलो को पुलिस की मदद से प्रयागराज जिला अस्पताल भेजा गया। जहाँ पर डॉक्टरों ने 2 लोगों को और मृत घोषित कर दिया। बताया जाता है कि  जायलो कार में 9 लोग सवार थे। घटना की जानकारी होते ही कई थाने की पुलिस के साथ आलाधिकारी भी मौके पर पहुंच गए। मरने वालों में प्रमोद कुमार उम्र 35 वर्ष निवासी बुआपुर थाना मान्धाता, केवल देवी पत्नी शिव शंकर उम्र 50 वर्ष बुआपुर, सोनी पुत्री श्यामू उम्र 17 वर्ष बुआपुर, शांति देवी पत्नी सीताराम उम्र 65 वर्ष निवासी बुआपुर व रविन्द्र की माता नाम अज्ञात ऊम्र 60 वर्ष निवासी बुआपुर की पानी में दम घुटने से मौत हो गयी। वही सीमा देवी पत्नी राम कुमार गंभीर रूप से घायल हो गई। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर जिलाधिकारी प्रयागराज भानुचंद्र गोस्वामी, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रयागराज सर्वश्रेष्ठ त्रिपाठी, एसपी गंगापार, क्षेत्राधिकारी फूलपुर, क्षेत्राधिकारी सोरांव, गंगापार के कई थानों की फोर्स मौके आनन-फानन में पहुंची। बहरिया पुलिस ने सभी शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *