एसपी के निर्देशन चौकी इंचार्ज ने csp सहित बैंक व एटीएम को किया चेक
- Posted By: Anil Kumar
- राज्य
- Updated: 28 July, 2020 07:35
- 1088

प्रकाश प्रभाव न्यूज़
कौशाम्बी। जुलाई 27, 20
रिपोर्ट- मिथलेश कुमार (मोनू साहू)
एसपी के निर्देशन चौकी इंचार्ज ने csp सहित बैंक व एटीएम को किया चेक
कौशाम्बी। पुलिस अधीक्षक कौशाम्बी के निर्देशानुसार मूरतगंज पुलिस चौकी इंचार्ज सूबेदार बिन्द, हे कां राम कुमार दुबे मय पुलिस बल के साथ सभी ग्राहक सेवा केन्द्र सहित बैंकों व एटीएम को चेक किया गया, चैकिंग के दौरान CCTV कैमरा, इमरजेंसी अलार्म व बैंक के अन्दर/बाहर संदिग्ध व्यक्तियों/वाहनों की चेकिंग कर सोशल डिस्टेंसिंग हेतु निर्देशित किया गया।
बता दें कि कोखराज थाना अंतर्गत मूरतगंज चौकी इंचार्ज सूबेदार बिन्द में क्षेत्र में भ्रमण कर देशी और विदेशी शराब की दुकानें व व्यापारिक प्रतिष्ठानों में शासनादेश के अनुसार सीसीटीवी कैमरे न लगे होने पर दुकानों को लॉक डाउन का पालन कराते हुए बंद करा दिया। उन्होंने कहा कि जब तक दुकानों में सीसीटीवी कैमरे नहीं लगाए जाएंगे तब तक दुकानें खोलने की इजाजत नहीं है।
Comments