एक दर्जन दबंगो ने परिवार को बुरी तरह पीटा

prakash prabhaw news
दिनांक :- 22/06/2020
लखनऊ
एक दर्जन दबंगो ने परिवार को बुरी तरह पीटा
राजधानी लखनऊ के थाना इटौंजा क्षेत्र के जलालपुर में बेखौफ दबंगों ने परिवार पर कहर ढाया. एक दर्जन दबंगों ने मामूली कहासुनी को लेकर परिवार पर लाठी-डंडों से जानलेवा हमला कर बुरी तरह पिटाई की. परिवार के कई लोगो को गंभीर चोटे आई है. इटौंजा की लापरवाह पुलिस घायल को लावारिस छोड़कर चलती बनी.
लखनऊ के इटौंजा जलालपुर में दबंगो का कहर देखने को मिला. मामूली कहासुनी को लेकर एक दर्जन दबंगो ने परिवार पर हमला बोला. दबंगो के हमले के शिकार परिवार के कई लोगों को गंभीर चोटे आई . घटनाक्रम के प्रत्यक्षदर्शी पीड़ित साबिर ने बताया कि मामूली कहासुनी में एक दर्जन दबंगो ने हमारे परिवार पर लाठी डंडे से जानलेवा हमला कर के बुरी तरह पीटा है. इस हमलें में परिवार के कई घायल है.
पुलिस ने हमारी घायल लोगों की कोई मदद नही की. घायल के परिजन खुद खुद ही परिवार के लोगो को ट्रॉमा सेंटर लेकर पहुंचे. घायलों की नाजुक देखकर ट्रामा के डॉक्टरों बलरामपुर रिफर कर दिया है. वही लापरवाह थाना इटौंजा पुलिस ने घायलों का नहीं कराया कहीं भी उपचार. पुलिस के हस्तक्षेप के बग़ैर डॉक्टरों ने ईलाज करने से भी मना कर दिया है. घायल दर दर की ठोकरे खा रहा है . लापरवाह इटौंजा पुलिस की वजह से पीड़ित का कोई ईलाज नही हो रहा. बदहाल स्वास्थ्य विभाग के रवैये से घायल बिना ईलाज कराये अपने घर लौट गया.
Comments