ए.के. शर्मा ने मऊ के मोहम्मदाबाद में ₹8 करोड़ के 60 विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास किया

ए.के. शर्मा ने मऊ के मोहम्मदाबाद में ₹8 करोड़ के 60 विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास किया

ए.के. शर्मा ने मऊ के मोहम्मदाबाद में ₹8 करोड़ के 60 विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास किया

जनता को मिली ₹8 करोड़ की सौगात, तिरंगा लाइट सहित 60 कार्य समर्पित।

सरकार जन कल्याण और विकास के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध: ए.के. शर्मा।

लखनऊ। नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री ए.के. शर्मा ने मंगलवार को मऊ जिले के दौरे के दौरान नगर पंचायत मोहम्मदाबाद में लगभग ₹5 करोड़ की लागत के 43 विकास कार्यों का लोकार्पण तथा करीब ₹3 करोड़ की लागत के 17 नए कार्यों का शिलान्यास किया। इस प्रकार, कुल ₹8 करोड़ की लागत वाली 60 परियोजनाओं को जनता को समर्पित किया गया। 

​लोकार्पित किए गए कार्यों में सीवरेज और जल निकासी व्यवस्था का सुदृढ़ीकरण, वेस्ट प्रोसेसिंग यूनिट की स्थापना, सड़कों पर इंटरलॉकिंग, नालियों का निर्माण, वाटर कूलर की स्थापना और तिरंगा रोशनी सहित हाई मास्ट लाइट लगाना जैसे जनसुविधा से जुड़े महत्वपूर्ण कार्य शामिल हैं। इन कार्यों से मोहम्मदाबाद नगर की स्वच्छता, पेयजल व्यवस्था और सौंदर्यीकरण को नई दिशा मिलेगी। 

​कार्यक्रम में उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए मंत्री ए.के. शर्मा ने कहा कि प्रदेश सरकार जनहित और विकास को सर्वोच्च प्राथमिकता दे रही है। उन्होंने कहा कि हर नगर को स्वच्छ, सुंदर, सुरक्षित और समृद्ध बनाना सरकार का संकल्प है। उन्होंने यह भी बताया कि जिस तेजी से विकास कार्य हो रहे हैं, वह सरकार के लोक कल्याणकारी दृष्टिकोण का प्रमाण है। मंत्री ने कहा कि सरकार की योजनाओं का लाभ समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाना ही उनकी कार्यसंस्कृति है। नगर पंचायतों में साफ-सफाई, पेयजल, सड़क और प्रकाश व्यवस्था जैसी मूलभूत सुविधाओं को सशक्त किया जा रहा है। 

​श्री शर्मा ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा नगरीय निकायों में योजनाबद्ध विकास के लिए पर्याप्त बजट और तकनीकी सहयोग उपलब्ध कराया जा रहा है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी कार्यों की गुणवत्ता और समयबद्धता पर विशेष ध्यान दिया जाए। 

​इस अवसर पर मंत्री ए.के. शर्मा ने सफाई कर्मियों को सम्मानित किया और उनका उत्साहवर्धन किया। उन्होंने नगरवासियों को दीपावली की अग्रिम शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह पर्व तभी सार्थक होगा जब हमारा नगर स्वच्छ, उज्ज्वल और व्यवस्थित होगा। इससे पूर्व, मंत्री शर्मा ने प्राथमिक पाठशाला कोईरियापार में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के विजयदशमी उत्सव पथ संचलन कार्यक्रम में भी सहभागिता की। इस अवसर पर स्थानीय जनप्रतिनिधि, संबंधित अधिकारी, नगर पंचायत अध्यक्ष, सभासद और बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *