ग्यारहवें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर e-Epic का किया गया शुभारम्भ

ग्यारहवें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर  e-Epic का किया गया शुभारम्भ

PPN NEWS

ग्यारहवें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर  e-Epic का किया गया शुभारम्भ


लोकतंत्र को आगे ले जाने के लिए हमें अपने दायित्व एवं कर्तव्यों का ईमानदारी से करना होगा निर्वहन-मुख्य विकास अधिकारी

मुख्य विकास अधिकारी आशीष कुमार की अध्यक्षता में एमएनएनआईटी के सभागार में 11 वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर  e-Epic का शुभारम्भ दीप प्रज्जवलित कर किया। मुख्य विकास अधिकारी ने वहां पर उपस्थित लोगो को सम्बोधित करते हुए कहा कि लोकतंत्र को आगे ले जाने के लिए हमारे कुछ दायित्व व कर्तव्य है। हमारा दायित्व वोट करना है तथा इसके लिए सभी को समान अधिकार प्राप्त है। वोट करके चुनने में सबकी समान सहभागिता है।

मतदाता दिवस के अवसर मतदाताओं को जागरूकता, स्वीप आदि कार्यक्रम के माध्यम से जागरूक किया जा रहा है। जागरूकता के द्वारा लोगो को जागरूक करना तथा मतदान के समय क्या नीतिया है, उसके अनुसार वोटिंग करें। ये उसके अधिकार में निहित है। मतदाता अपने  e-Epic को मोबाइल पर स्टोर कर सकता है। नये पंजीकृत मतदाताओं को जारी किये गये पीवीई ईपिक के अतिरिक्त है। चुनाव में तैयार किया गया एलबम का भी विमोचन किया।

ब्रांड एम्बेस्डर आरजे गोविन्द ने बताया कि वोटिंग डे को एक त्यौहार के रूप में मनाये। पोलिंग डे की बहुत ही महत्वपूर्ण भूमिका होती है। ब्रांड एम्बेस्डर श्री अभिन्न श्याम गुप्ता ने भी चुनाव के बारे में महत्वपूर्ण योगदान बताया। डीपीएस कालेज के छात्राओं ने देशभक्ति का गीत प्रस्तुत किया तथा कार्यक्रम के अंत में प्रशस्त्रि पत्र/स्मृति चिन्ह जो एनुअल स्टेट अवार्ड फार बेस्ट इलेक्टोरल प्रैक्टिसेस अवार्ड किया गया। स्वीप कार्यक्रम का संचालन डाॅ0 निरंजन कुमार सिंह एवं डाॅ0 रंजना त्रिपाठी द्वारा किया गया। धन्यवाद ज्ञापन उप निर्वाचन अधिकरी/अपर जिलाधिकारी प्रशासन  वी0एस0 दुबे ने किया। इस अवसर पर निर्वाचन विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारियों के साथ-साथ स्कूलों के प्रधानाचार्य एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रही।

मतदाता दिवस के अवसर कलेक्टेªट स्थित संगम सभागार और एमएनएनआईटी के सभागार में उपस्थित अधिकारियों/कर्मचारियों को शपथ दिलायी गयी।  ‘‘ हम, भारत के नागरिक, लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए यह शपथ लेते हैं कि हम अपने देश की लोकतांत्रिक परम्पराओं की मर्यादा को बनाए रखेंगे तथा स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए, निर्भीक होकर, धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगें’’।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *