ए डी एम् आपूर्ति ने किया कम्युनिटी किचन का निरीक्षण

ए डी एम् आपूर्ति ने किया कम्युनिटी किचन का निरीक्षण
रिपोर्ट, आरिफ मंसूरी
मोहनलालगंज लखनऊ अपर जिलाधिकारी आपूर्ति ने गेहूं क्रय केंद्र एवं राशन वितरण प्रणाली की हकीकत गांव पहुंचकर देखी सरवर की समस्या पर संबंधित एजेंसी को निराकरण के निर्देश दिए। मोहनलालगंज तहसील पहुंचे अपर जिलाधिकारी आपूर्ति आर डी पांडे ने कम्युनिटी किचन सेंटर का निरीक्षण किया। तत्पश्चात साधन सहकारी समिति समेसी के गेहूं क्रय केंद्र पर पहुंचकर गेहूं की खरीद का जायजा लिया ,जिसमें मौके पर 1785 कुंटल गेहूं की खरीद हुई क्रय केंद्र के प्रभारी को निर्देश दिया कि खरीदा गया गेहूं एफ सी आई केंद्र शीघ्र भेज दिया जाए और समेसी में सार्वजनिक वितरण प्रणाली का निरीक्षण उपजिलाधिकारी पल्लवी मिश्रा ने किया जहां पर ई पास मशीन सर्वर डाउन होने के कारण नहीं चल रही थी। इसके निराकरण के निर्देश संबंधित एजेंसी को दिया ।
वही भोजन कम्युनिटी किचन द्वारा तैयार किया जा रहा है उसमें 2450 लंच पैकेट तथा 265 राशन पैकेट एनजीओ के सहयोग से वितरित किया गया तथा इंडो अमेरिकन चेंबर ऑफ कॉमर्स लखनऊ के चेयरमैन मुकेश बहादुर सिंह ने उप जिलाधिकारी पल्लवी मिश्रा को 500 लीटर सोडियम हाइपोक्लोराइट भेंट किया ताकि क्षेत्र को सेनीटाइज कराया जा सके। इस मौके पर तहसीलदार विवेकानंद मिश्रा ,रजिस्टार कानूनगो उमाशंकर वर्मा मनीष कुमार आदि उपस्थित थे।
Comments