सरकार व समाज की भागीदारी से धाम का विकास जारी रहेगा--समाज शेखर

सरकार व समाज की भागीदारी से धाम का विकास जारी रहेगा--समाज शेखर

प्रतापगढ


16.10.2020



रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी



सरकार व समाज की भागीदारी से धाम का विकास जारी रहेगा : समाज शेखर



प्रसिद्ध पांडव कालीन भयहरणनाथ धाम में मलमास मेले का भव्य समापन पूर्व संध्या पर प्रबन्ध समिति द्वारा आयोजित किया गया। इस अवसर पर ब्रम्हदेव समाज के आचार्यो द्वारा रुद्राभिषेक व महिला काव्य मंच द्वारा कवि सम्मेलन का आयोजन सोशलडिस्टनसिंग का ध्यान रखते हुए सीमित रूप से किया गया। भयहरणनाथ धाम में अधिकमास में एक माह तक सराहनीय सेवा देने वाले चौकी इंचार्ज कटरा गुलाब सिंह राज्याभिषेक मिश्र व पुलिस के जवानों तथा कार्यकर्ताओं को अंग वस्त्र व प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की शुरुवात भोलेनाथ के रुद्राभिषेक हुआ। आचार्य श्रवण जी के नेतृत्व में पांच सदस्यीय विद्वानों द्वारा रुद्राभिषेक, हवन व आरती आदि हुआ । जिसमें मुख्य यजमान के रूप में महासचिव समाज शेखर ने धर्मपत्नी प्रीति समाज के साथ पूजन किया वहीं प्रबन्ध समिति के पदाधिकारियों ने भी सहभागिता की। वहीं मुख्य मंदिर में आरती व शिव पार्वती मंदिर में अंगवस्त्र व चुनरी चढ़ाया गया। ततपश्चात सुरुचि पूर्ण कवि सम्मेलन का आयोजन हुआ जिसकी अध्यक्षता बलिया गौरव से अलंकृत जन कवि प्रकाश जी ने किया। संचालन ओज के सशक्त हस्ताक्षर हरि बहादुर हर्ष ने किया। रचनाकारों में कौमी एकता के प्रतीक अनीश देहाती जी, डॉ निलिमा मिश्रा, वंदना शुक्ला, अंजनी अमोघ, अनूप प्रतापगढ़ी , गीता पांडेय, शिवम भगवती, अक्षत शिवम , प्रभात पांडेय , शिवम द्विवेदी, चंद्र कांत पांडेय आदि ने काव्य पाठ कर लोगो का स्वस्थ मनोरंजन के साथ साथ चेतना व जागरूकता पैदा किया। धाम में मलमास के दौरान जलाभिषेक हेतु गंगा जल की व्यवस्था व समाज मे विविध लोक भागीदारी के कार्यो हेतु समाजसेवी मोहमद कासिम व कथा मर्मज्ञ श्री धीरेन्द्र शुक्ल जी महाराज को उनके सराहनीय योगदान हेतु सम्मानित किया गया। वहीं धाम की प्रबन्ध समिति के व्योबृद्ध संस्थापक कोषाध्यक्ष हरि प्रसाद शुक्ल को उनकी सेवाओ हेतु सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के अंत मे महासचिव सामाजिक कार्यकर्ता समाज शेखर ने कहा कि धाम के विकास हेतु राज, समाज व सरकार सभी के सहयोग व भागीदारी से निरन्तर विकास कार्य जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि बकुलाही नदी पुनरोद्धार के अवशेष कार्यो तथा धारा डायवर्जन डैम व पुल पुलियो हेतु जल्द स्थलीय समीक्षा बैठक ग्राम्य विकास मंत्री श्री राजेन्द्र सिंह मोती सिंह जी अध्यक्षता में धाम होगी जिसके संकेत मंत्री जी ने कल दिए है। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से कोषाध्यक्ष लाल जी सिंह, सचिव राज किशोर मिश्र, कार्यालय प्रभारी कमलेश मिश्र, पुस्तकालय प्रबंधक मानवेन्द्र दुबे, स्वच्छ्ता प्रभारी नीरज मिश्र , उमाकांत पांडेय,अंजनी दुबे, लवकुश पांडेय, लालता प्रसाद मिश्र हरिबंश द्विवेदी, माताफेर पांडेय, भोला नाथ तिवारी, राकेश सिंह, अभय सिंह आदि भाग लिया।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *